'100 कदम' की इस ट्रिक से फिट हैं कैटरीना कैफ, डाइट में शामिल हैं ये खास फूड्स  

24 July 2024

कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग, डांसिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वो अपनी डाइट और लाइफस्टाइल को लेकर बेहद सजग रहती हैं.

Credit- Instagram

उनकी न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अब उनकी डाइट और फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Credit- Instagram

श्वेता ने बताया कि कैटरीना अपने शरीर की जरूरतों के हिसाब से ही अपनी डाइट का चुनाव करती है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस आयुर्वेद पर भी काफी भरोसा करती हैं.

Credit- Instagram

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि कैटरीना दिन में बस दो बार खाती हैं. आयुर्वेद में भी दो बार खाने को फिट रहने से जोड़ा गया है. कैटरीना हर मील के बीच 6 घंटे का अंतर रखती हैं जिससे खाना सही से पचता है.

कितनी बार खाती हैं एक्ट्रेस

Credit- Instagram

 एक्ट्रेस बस घर का खाना खाती हैं और बाहर जाते वक्त भी वो अपने साथ खाना कैरी करती हैं ताकि बाहर के खाने से बचें

Credit- Instagram

कैटरीना काली किशमिश और सौंफ नियमित रूप से खाती हैं. सफेद पेठे का जूस उनके लिए कंपल्सरी है. अगर कभी उन्हें ये जूस नहीं मिलता तो पुदीना, धनिया और आंवले का जूस पीती हैं.

ये खास ड्रिंक रोज पीती हैं कैटरीना

Credit- Instagram

कैटरीन अपने खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बजाए एक ही तरह का खाना पसंद करती हैं.

Credit- Instagram

कैटरीना कैफ हर मील के बाद 100 कदम चलती हैं. आयुर्वेद में इसे शतपावली कहा गया है जिसके कई फायदे हैं.

खाना खाने के बाद एक्ट्रेस का रुटीन

Credit- Instagram

खाने के बाद कम से कम 100 कदम चलने से आपका खाना पचना शुरू हो जाता है, ब्लड शुगर लेवल कम होता है और हेल्दी वेट लॉस में मदद मिलती है.