12 December 2022

39 साल की कटरीना कैफ लेती हैं ये खास डाइट! मेंटेन रहता है फिगर

(By-Mradul Singh Rajpoot)

कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. 

(Credit: Instagram/katrinakaif)

37 साल की कटरीना स्टाइल और  फैशन के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना कैफ अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट रूटीन फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना अपनी बॉडी को टोन रखने के लिए पिलाटीज और वेट ट्रेनिंग करती हैं. उनकी कोच याशमीन कराचीवाला हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना कैफ Bosu Ball, TRX, Kett;ebells और Power Plates जैसे इक्युपमेंट से भी एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना ब्रेकफास्ट में अवोकाडो और मिक्स बैरीज की बनी स्मूदी लेती हैं जिसमें कोकोनट मिल्क भी मिलाती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना को नारियल काफी पसंद है इसलिए वह नारियल का नारियल पानी, कोकोनट मिल्क आदि के रूप में यूज करती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना मोरिंगा की फली खाना काफी पसंद है. वह इसका सूप बनाती हैं जिसमें कोकोनट क्रीम, नमक और मसाले डालती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)


कटरीना रेड एप्पल खाती हैं. जिन्हें वह ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में लेना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना अपनी डाइट में चिकन या मछली जरूर लेती हैं. इससे प्रोटीन की पूर्ति होती है. वह रेड मीट नहीं खातीं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना को राइस काफी पसंद है इसलिए वह लंच-डिनर में उबले हुए ब्राउन राइस खाती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना कैफ को मीठा खाना काफी पसंद है. वह ड्राई फ्रूट से मिठाई बनाकर खाती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)

कटरीना कैफ के मुताबिक, वह चीट मील नहीं लेतीं क्योंकि वह रोजाना इतना टेस्टी और हेल्दी खाती हैं.

(Credit: Instagram/katrinakaif)