16 Jan 2025
By: Aajtak.in
कभी 'चिकनी चमेली' तो कभी 'जोया' बनकर सबको अपन हुनर के आगे सिर झुकाने पर मजबूर करने वाली कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
41 की उम्र में भी कटरीना अपनी फिट बॉडी से अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
आलम यह है कि एक्ट्रेस अपना वेट मेंटेन रखने के साथ-साथ फिट और एक्टिव भी हैं. डांस नंबर हो या एक्शन सीक्वेंस वह सबकुछ आसानी से कर लेती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
इसकी वजह उनकी कमाल की फिटनेस है. आपने कभी सोचा है कि वह अपनी फिटनेस के लिए क्या करती हैं? क्या खाती हैं? अगर नहीं तो न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह ने कटरीना का फिटनेस सीक्रेट रिवील किया है. चलिए जानते हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
श्वेता के मुताबिक, कटरीना आयुर्वेद की बहुत बड़ी फैन हैं. वह आयुर्वेद के प्रिंसिपल्स को अपनी डाइट ओर लाइफस्टाइल में फॉलो करती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
एक्ट्रेस का डाइट प्लान इस बात का बढ़िया उदाहरण है कि कैसे खाने की सिंपल आदतें आपकी ओवरऑल हेल्थ मेंटेन रखकर आपको तंदुरुस्त बना सकती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना को घर का खाना बहुत पसंद है और वह वही खाती हैं. श्वेता ने बताया कि कैटरीना दिन में केवल दो बार खाना खाती हैं और वह ऐसे लोगों में शामिल नहीं हैं, जो हर दो घंटे में खाती रहें.
Credit: Instagram/@katrinakaif
सेलिब्रिटी होने के बावजूद, कटरीना हमेशा घर का खाना ही खाती हैं और उसे अपने साथ रखती हैं. वह एक ही तरह का खाना खाने वाले लोगों में से हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना की मुताबिक, उनके लाइफस्टाइल की बात करें तो वह जल्दी सोती हैं और जल्दी उठती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
श्वेता ने बताया कि कटरीना की बॉडी पित्त वाली है ऐसे में वह एक्ट्रेस को ऐसे फूड्स खाने की सलाह देती थीं, जो उनकी बॉडी को कूलिंग इफेक्ट दें.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना स्वस्थ रहने के लिए काली किशमिश खाती हैं और सौंफ के बीज चबाती हैं. ये दोनों चीजें उनके डाइजेशन को भी दुरुस्त रखती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना डिटॉक्सिफिकेशन के लिए लौकी का जूस जरूर पीती हैं. श्वेता ने बताया कि अगर लौकी का जूस अवेलेबल नहीं है, तो वह पुदीना, आंवला या धनिया का जूस पीती हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
श्वेता की मानें तो कैटरीना कभी भी वजन घटाने के लिए कोई भी डाइट नहीं लेती हैं. वह हमेशा बॉडी की क्लींजिंग पर ध्यान देती हैं. हालांकि, उनकी लाइफस्टाइल के चलते उनका वेट खुद ब खुद मेंटेन हो जाता है.
Credit: Instagram/@katrinakaif