कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं.
दोनों न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रहे हैं और वहां से प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क की सड़कों पर विक्की पत्नी के गले में हाथ डाले घूम रहे हैं. दोनों कैजुअल लुक में हैं.
कैटरीना ने भी विक्की के साथ खास पलों की फोटो शेयर की हैं.
ये फोटो कैटरीना के फेवरेट रेस्टोरेंट से है. ग्रीन शर्ट और ओपन हेयर स्टाइल में कैट बहुत प्यारी लग रही हैं.
इसके कैप्शन में कैट ने लिखा, 'द होम ऑफ एव्रीथिंग, माय फेवरेट प्लेस एवर बबीज़.'
इसके साथ ही कैटरीना ने अपनी फेवरेट डिश की फोटो भी दिखाई है.
दोनों की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी जिसमें कैटरीना ने लिखा था, 'मी एंड माइन लव.'
विक्की और कैटरीना अक्सर हॉलीडे मनाने बाहर जाते हैं.
इससे पहले भी दोनों ने वेकेशन मनाते अपने हसीन पलों की एक झलक फैंस को दी थी.
ब्लैक कैप और गॉगल्स लगाए रिलैक्स करतीं कैटरीना यहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
गंगा में डुबकी लगाते विक्की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी.