ससुराल वालों के साथ कैटरीना की बॉन्डिंग

PC: viralbhayani 21 March, 2022

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलिवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं.

दोनों की आपस की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है.

कैटरीना अपने ससुराल वालों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. 

PC: viralbhayani

हाल ही में दोनों की फैमिली को साथ में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.

VC: varindertchawla

इस मौके पर विक्की का पूरा परिवार साथ था वहीं कैटरीना की मां भी इनके साथ नजर आईं.

PC: viralbhayani

फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.

PC: viralbhayani

डेनिम शर्ट और स्कर्ट में कैटरीना काफी स्टाइलिश लग रही थीं.

PC: viralbhayani

ब्लैक टी- शर्ट और ग्रे पैंट में विक्की का कैजुअल लुक भी लोगों को खूब पसंद आया.

PC: viralbhayani

इससे पहले ससुराल में पहली होली मनाती कैटरीना की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी.

खासतौर से सास के साथ कैटरीना की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त नजर आती है. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां... PC: viralbhayani