कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलिवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं.
दोनों की आपस की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है.
कैटरीना अपने ससुराल वालों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
PC: viralbhayaniहाल ही में दोनों की फैमिली को साथ में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
इस मौके पर विक्की का पूरा परिवार साथ था वहीं कैटरीना की मां भी इनके साथ नजर आईं.
PC: viralbhayaniफैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.
डेनिम शर्ट और स्कर्ट में कैटरीना काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
ब्लैक टी- शर्ट और ग्रे पैंट में विक्की का कैजुअल लुक भी लोगों को खूब पसंद आया.
इससे पहले ससुराल में पहली होली मनाती कैटरीना की ये फोटो भी खूब वायरल हुई थी.
खासतौर से सास के साथ कैटरीना की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त नजर आती है.