कीर्ति सुरेश साउथ की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Pic Credit: IGएक्ट्रेस ने 2019 में फिल्म Mahanati के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था.
Pic Credit: IGकम प्रोटीन और कार्ब डाइट की मदद से कीर्ति ने 20 किलो वजन कम किया था.
Pic Credit: IGकीर्ति सुरेश ने बताया कि वो घर का बना शाकाहारी और पौष्टिक भोजन खाती थीं.
Pic Credit: IGफिटनेस फ्रीक कीर्ति ने वजन कम करने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाया था.
Pic Credit: IGकीर्ति रोज 30 मिनट कार्डियो स्पिनिंग और मस्कुलर एक्सरसाइज करती थीं.
Pic Credit: IGवजन कम करने के लिए वो जॉगिंग और साइकिलिंग भी करती थीं.
वजन कम करने के लिए कीर्ति ने योगा का भी सहारा लिया. वह रोजाना योगा करती थीं.
कीर्ति की योग दिनचर्या में गोमुखासन, बालासन और धनुरासन समेत कई अन्य योग शामिल थे.