2 january 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

कियारा आडवाणी ने इस सीक्रेट डाइट से फिगर किया मेंटेन, खाती हैं चॉकलेट और सूशी

कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा काफी फिट हैं और उनकी फिटनेस का सीक्रेट उनका रूटीन है.

(Credit: Instagram/kiara advani)

तो आइए कियारा आडवाणी का फिटनेस सीक्रेट जान लेते हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा आडवाणी सुबह उठकर नींबू वाला गर्म पानी पीती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

ब्रेकफास्ट में ओट्स और फल खाती हैं जिसमें सेब और बैरीज शामिल होती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

वर्कआउट के पहले कियारा एप्पल के साथ पीनट बटर खाती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा लंच दोपहर 12.30 बजे करती हैं जिसमें घर का खाना खाती हैं. जिसमें सब्जी, नाचनी की रोटी, सलाद खाती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा को पालक, स्प्राउट्, भिंडी, कद्दू, पनीर खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा नमक और ऑयल खाने से पूरी तरह बचती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा डिनर में फिश या चिकन खाती हैं. अगर मन होता है तो दाल-रोटी खाती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा चीनी बिल्कुल नहीं खाती हैं. वह डार्क चॉकलेट खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा चीट मील में कुकीज, सूशी खाना पसंद करती हैं और उसके बाद एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने के लिए रनिंग करती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा सुबह वर्कआउट करना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा किक बॉक्सिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग करना अधिक पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/kiara advani)

वेट ट्रेनिंग करना उन्हें कम पसंद है.

(Credit: Instagram/kiara advani)

कियारा को योग करना भी काफी पसंद है. वह कम से कम 30 मिनट योग भी करती हैं.

(Credit: Instagram/kiara advani)