कियारा-नीता अंबानी के हेयरस्टाइलिस्ट ने बताया घुंघराले बालों की कैसे करें केयर?

7 Feb 2025

Credit: Instagram

मुंबई के रहने वाले अमित ठाकुर प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, नीता अंबानी के बालों को कई मौकों पर स्टाइल करते हैं.

Credit: Instagram

अमित ठाकुर ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कर्ली यानी घुंघराले वालों की केयर करने के लिए कुछ टिप्स बताए.

Credit: Instagram

अमित ने वीडियो में कहा, 'मुझे यह देखकर वाकई खुशी होती है कि आपमें से बहुत से लोग अपने बालों की प्राकृतिक बनावट को ही मेंटेन करना चाहते हैं.'

Credit: Instagram

'लेकिन अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो कुछ चीजें आपको नहीं करनी चाहिए.' 

Credit: Instagram

'आपमें से बहुत से लोग रिक्शा या फिर किसी भी व्हीकल पर गीले बाल लेकर चले जाते हैं और सोचते हैं कि हवा में सूख जाएंगे. ऐसा करने से बचना चाहिए.' 

Credit: Instagram

'दरअसल, इस तरह से ब्लो ड्राई करने से बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंच सकता है और उनके टूटने का खतरा बढ़ा सकता है.' 

Credit: Instagram

'अपने कर्ल को ब्रश करने से बालों के कर्ल-पैटर्न टूट सकते हैं जिससे बहुत अधिक फ्रिज (चिकने या चमकदार न रहना) हो सकते हैं और आपके बालों को काफी नुकसान हो सकते हैं.' 

Credit: Instagram

'अपने गीले बालों को गलत उपकरणों से सुलझाने से टूट सकते हैं क्योंकि घुंघराले बाल बहुत नाजुक होते हैं और गीले होने पर और भी नाजुक हो जाते हैं.'

Credit: Instagram

'इसलिए अपने बालों को सुलझाने के लिए अपनी उंगलियों या मोटे दांतों वाली कंघी का प्रयोग करना चाहिए.'

Credit: Instagram