बच्चे होंगे लंबे-चौड़े, अगर उन्हें खिलाना शुरू कर दिया ये फूड

PC: Getty

हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे लंबे और अच्छी हाइट वाले हों. 

PC: Getty

हाइट बढ़ना जेनेटिक्स से जुड़ा है. अगर मां-बाप लंबे होते हैं तो बच्चे भी लंबे होते हैं. 

PC: Getty

हालांकि खानपान, पोषण, मेडिकल कंडीशन, लाइफस्टाइल और फिजिकल एक्टिविटी भी हाइट में अहम किरदार अदा करती है. 

PC: Getty

यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो हाइट बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आपके बच्चे ग्रोइंग एज में हैं तो आपको उनकी डाइट में ये फूड्स जरूर शामिल करने चाहिए. 

PC: Getty

इनमें सबसे पहले बात करते हैं दूध और उससे बनने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की जो कैल्शियम का सोर्स होते हैं. 

PC: Getty

कैल्शियम हड्डियों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है. यह आपकी हाइट बढ़ाता है और आपकी हड्डियों को मजबूती देता है. 

PC: Getty

हरी सब्जियों में विटामिन ए, सी, ई और के के साथ-साथ कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और आयरन भी होता है. ये पोषक तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा, दृष्टि और कोशिका वृद्धि के लिए जरूरी होते हैं.

PC: Getty

ओट्स, किनोआ, दालें, चने, बीन्स जैसी चीजें हाइट बढ़ाने में मदद कर सकती हैं क्योंकि ये पोषक तत्वों, फाइबर और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती हैं. ये अनाज कई तरीकों से शरीर को फायदे पहुंचाते हैं. 

PC: Getty

बच्चों की हाइट अच्छे से बढ़े, इसके लिए मां-बाप को उन्हें अच्छा वातावरण भी देना चाहिए जिसमें वो खुश रहे, तनावुक्त रहें, खेले-कूदें और स्वस्थ रहें. ये सभी फैक्टर्स शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं.

PC: Getty