ईशा अंबानी को विदेशी सेलेब्स ने बताया 'बहन', सुन ऐसा था नीता-मुकेश की बेटी का रिएक्शन 

19 Mar 2025

By: Aajtak.in

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट से शादी रचाई थी.

Credit: Instagram

अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए भारतीय सेलेब्स के साथ ही विदेशी सितारे भी पहुंचे थे. 

Credit: Instagram

विदेशी सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी शामिल थीं, जिन्होंने अनंत राधिका की शादी को खूब एंजॉय किया. 

Credit: Backgrid

शादी के बारे में किम और क्लोई ने हाल ही में अपने शो 'द कर्दाशियां' में बात की. इसमें एक पल ऐसा आया जब वह नीता और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से मिलीं.

Credit: Gettyimages

कर्दाशियां सिस्टर्स अंबानी परिवार की राजकुमारी की खूबसूरती देखकर शॉक्ड रह गईं और ईशा की जमकर तारीफ की. यह पल और भी ज्यादा खास तब हो गया जब किम और क्लोई ने ईशा को बहन बुलाया.

Credit: Instagram/@taruntahiliani

ईशा के साथ किम और क्लोई की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram

किम और क्लोई, ईशा से कहती दिख रही हैं कि वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ईशा ने भी दोनों बहनों के लुक की तारीफ की और बताया कि उन दोनों का शादी में शामिल होना इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है. 

Credit: Instagram

इसके बाद ईशा किम और क्लोई को बताती हैं कि कैसे अमेरिका में रहते हुए वह रोज उनका शो देखती थीं और उनका परिवार उन्हें अपना लगने लगा था.

Credit: Instagram

ईशा की ये बातें सुनकर किम और क्लोई ने उन्हें कहा कि आप आसानी से हमारी बहन बन सकती हैं. दोनों के मुंह से यह बात सुनकर ईशा मुस्कुराईं और किम को गले लगा लिया.

Credit: Instagram