सर्दियों के मौसम में ट्रेकिंग का अलग ही मजा है. हिमालय की वादियों में ऐसे कई शानदार ट्रेकिंग स्पॉट हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
अगर ठंड के मौसम में आप भी किसी ऐसी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो नवंबर के पहले हफ्ते में पड़ रही छुट्टियों में इसकी प्लानिंग कर सकते हैं.
यहां हम आपको भारत 10 सबसे खूबसूरत ट्रेकिंग स्पॉट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
दायरा बुग्याल ट्रेक को अब तक बहुत कम लोगों ने देखा होगा. यह ट्रेक उत्तराखंड के रैथल में पड़ता है जो गंगोत्री क्षेत्र के नजदीक है. दायरा बुग्याल का नजारा देखकर आप धड़कनें तेज हो जाएंगी.
घने जंगल और प्रकृति के बीच रहने वालों को देवरिया ताल-चंद्रशिला ट्रेक भी बहुत पसंद आता है. अगर पहले कभी ट्रेकिंग नहीं की है और हिमालय में ट्रेकिंग का अनुभव करना चाहते हैं तो इससे बेहतर जगह नहीं मिलेगी.
भारत के सबसे ऊंचे पर्वतों में से एक नंदा देवी माउंटेन को पूरा देखने का अवसर आपको हर एक ट्रेक से नहीं मिलेगा. लेकिन कुआरी पास ट्रेक आपको यह मौका देता है.
केदारकंठा भारत का सबसे प्रसिद्ध ट्रेक है जहां सर्दियों में काफी लोग जाते हैं. सर्दी के मौसम में इसके रास्ते बर्फ की पूरी चादर ओढ़ लेते हैं. हालांकि, नवंबर में यहां भीड़ बढ़ जाती है.
उत्तराखंड के कोटगांव स्थित हर की दून ट्रेक को अब तक बहुत कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है. इस इलाके में आपको सिर्फ पक्षी, जानवर ही देखने को मिलेंगे.
संदकफू ट्रेक पश्चिम बंगाल के जौभारी में स्थित है. यहां से आप दुनिया के चार ऊंचे पर्वतों (माउंट एवरेस्ट, मकालू, माउंट कंचनजंघा और माउंट ल्होत्से) का नजारा देख सकते हैं.
गौमुख तपोवन ट्रेक आपको गंगा नदी के स्रोत गौमुख ग्लेशियर तक लेकर जाता है. इतना ही नहीं, यह ट्रेक आपको माउंट शिवलिंग के सबसे नजदीकी क्षेत्र तक पहुंचाता है.
गिदारा बुग्याल भी एक शानदार ट्रेकिंग सर्किल है. इस सर्किल में आपको ऊंचाई पर सबसे बड़े घास के मैदान देखने को मिलेंगे. इसके मैदान दायरा बुग्याल से भी ज्यादा बड़े हैं.
अधिकांश ट्रेवलर्स बर्फीला मौसम खत्म होने के बाद बुरान घाटी की तरफ रुख करते हैं. लेकिन इसके ट्रेकिंग प्वॉइंट्स पर लोग अगस्त का महीना शुरू होने के बाद भी जाते हैं.
सिक्किम के युकसोम क्षेत्र में स्थित गोएचला से कई बड़े पर्वतों का नजारा दिखता है. आपको यहां से न सिर्फ कंचनजंघा पर्वत, बल्कि 14 ऊंचे शिखर की चोटियां भी नजर आएंगी.