कृति सेनन के देसी लुक्स

15 July, 2021 By Shweta Srivastava

एक्ट्रेस कृति सेनन अपने खूबसूरत लुक्स के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं.

कृति का हर अवतार दिल चुराने वाला होता है. एथनिक लुक में उनकी सुंदरता और बढ़ जाती है.

अच्छी हाइट और टोंड बॉडी की वजह से कृति पर साड़ी और लहंगे बहुत अच्छे लगते हैं.

यहां कृति सेनन मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं.

एथनिक लुक में कृति कई फोटो शूट्स भी करा चुकी हैं.

Photo:Brides Today 

इंस्टाग्राम पर कृति के लाखों फॉलोअर्स  हैं. वो अक्सर अपने फोटो- वीडियोज शेयर करती हैं.

प्लीटेड लॉन्ग ड्रेस और मैचिंग जैकेट के साथ कृति का ये एथनिक लुक बेस्ट है.

साड़ी में भी कृति को एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. इस लुक को उन्होंने ड्रैमेटिक टच दिया है.

पिंक कलर की इस साड़ी में कृति काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं.

ट्रेडिशनल के साथ-साथ कृति का ग्लैमरस अंदाज भी सबको खूब भाता है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...