पीरियड्स से 7 दिन पहले कृति सेनन स्किन के लिए करती हैं ये काम, तभी तो हमेशा करती हैं ग्लो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा ग्लो करती हैं. उनकी इस चमक के पीछे उनका स्किनकेयर रुटीन है जिसे वो नियमित रूप से फॉलो करती हैं.

Credit- Instagram

एक्ट्रेस की चमकती स्किन के पीछे एक कारण ये भी है कि वो अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से ही उसे ट्रीट करती हैं. हाल ही में कृति ने अपनी स्किनकेयर को लेकर एक नई बात शेयर की है.

Credit- Instagram

इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो क्लिप शेयर कर कृति ने बताया कि पीरियड्स से ठीक एक हफ्ते पहले वो अपनी स्किन केयर प्रोडक्ट में बदलाव करती हैं.

Credit- Instagram

कुछ लोगों को पीरियड्स के दौरान या उससे पहले पिंपल्स आने लगते हैं. कृति इससे बचने के लिए एंटी पिंपल्स सीरम लगाती हैं. कृति चेहरे पर अपना स्किन केयर ब्रांड Acne Defernce Daily Serum लगाती हैं.

Credit- Instagram

कृति के मुताबिक, इसमें Axelaic एसिड, Salicylic एसिड, Niacinamide होता है जो स्किन के लिए बेहद अच्छा होता है.

Credit- Instagram

पिछले महीने कृति सेनन ने अपना मॉर्निंग स्किन केयर रुटीन शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि गर्मियों के मौसम में सुबह पर्याप्त पानी पीना चाहिए. वो सुबह-सुबह हाथ धोकर चेहरे पर क्लिंजर लगाती हैं. 

Credit- Instagram

इसके बाद वो चेहरे पर जेल वाला सीरम लगाती हैं फिर लाइटवेट वाटर बेस्ड सनस्क्रीन लगाती हैं. कृति चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी सनस्क्रीन लगाती हैं.

Credit- Instagram

रात में सोने से पहले कृति मेकअप हटाने के लिए ऑयल बेस्ड क्लिंजर लगाती हैं. इसके बाद वो क्रीमी क्लिंजर लगाती हैं. चेहरे को तौलिए से पोछने के बाद कृति चेहरे पर सीरम लगाती हैं.

कृति की नाइट स्किन केयर रुटीन

Credit- Instagram

सीरम लगाने के बाद कृति चेहरे पर बैरियर केयर क्रीम लगाती हैं. कृति सोने से पहले होठों पर लिप बाम लगाती हैं ताकि होठों पर नमी बनी रहे.

Credit- Instagram