15 September 2022

कृति सेनन का फिटनेस मंत्रा, डाइट में लेती हैं ये खास चीजें

(Credit: Instagram/kriti sanon)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन्होंने काफी कम समय में अपनी पहचान बनाई.

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति सेनन को फिट रहना काफी पसंद है. वह अक्सर जिम जाते हुए स्पॉट की जाती हैं.

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वर्कआउट की फोटो-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति सेनन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपना फिटनेस सीक्रेट शेयर किया था. 

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति सेनन ने बताया था कि वह कभी भी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करती हैं. 

(Credit: Instagram/kriti sanon)

मिमी मूवी में वेट गेन करने के बाद उन्होंने वजन कम करने के लिए पहली बार डाइटिंग की थी. 

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति हफ्ते में 5 दिन रोजाना 1 घंटे एक्सरसाइज करती हैं.  कीर्ति HIIT, योग, डांस और पिलाटीज जैसी एक्सरसाइज भी करती हैं.

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति सेनन अभी हाई प्रोटीन, लो कार्ब और गुड फैट वाली डाइट लेती हैं. 

(Credit: Instagram/kriti sanon)

कृति के ब्रेकफास्ट में 2 अंडे, 2 ब्राउन ब्रेड, ताजा जूस या प्रोटीन शेक होता है. लंच में ब्राउन राइस और किसी भी सब्जी या मछली के साथ 2 चपाती लेती हैं.

(Credit: Instagram/kriti sanon)

स्नैक्स में 1 कप कॉर्न या प्रोटीन शेक होता है. डिनर में चिकन या सैल्मन फिश या दाल के साथ चावल और सलाद लेती हैं.

(Credit: Instagram/kriti sanon)