जिम के बिना कृति सेनन का वर्कआउट

12 May, 2022

एक्टिंग और ग्लैमरस लुक के अलावा कृति सेनन अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

खुद को फिट रखने के लिए कृति कड़ी मेहनत करती हैं और इसके लिए उन्हें जिम की भी जरूरत नहीं पड़ती.

पहाड़ों पर पत्थरों के साथ वर्कआउट करते कृति का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

नेचर के बीच वीडियो में कृति स्क्वैट्स और हाई जंप जैसे कई एक्सरसाइज कर रही हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वर्कआउट के लिए जिम की जरूरत किसे है!!' 

कृति एक फिटनेस फ्रीक हैं और एक्सरसाइज के लिए वो सिर्फ जिम पर निर्भर नहीं रहती हैं.

घर हो, छत हो या बालकनी, कृति कहीं भी वर्कआउट कर सकती हैं. इसकी झलक वो अपने यूट्यूब चैनल पर भी देती हैं.

कृति किक बॉक्सिंग भी करती हैं. एक्सरसाइज में उन्हें नई-नई चीजें ट्राई करना अच्छा लगता है.

वो अक्सर आउटडोर वर्कआउट पर भी जाती हैं और लोगों को इसके लिए इंस्पायर करती हैं.

कृति के स्टनिंग फोटोशूट भी लोगों को खूब पसंद आते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...