प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लक्षद्वीप की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने वहां जाकर समुद्र के किनारे की ताजी हवा और स्नॉर्केलिंग को एंजॉय किया.
लक्षद्वीप के प्राकृतिक आकर्षण को देखकर पीएम मोदी ने सभी को लक्षद्वीप घूमने की भी सलाह दी.
दरअसल, अरब सागर के नीले पानी के बीच में बसा हुआ लक्षद्वीप भारत की तटीय सुंदरता को बढ़ाता है. यह अपने प्राचीन समुद्री तटों, क्रिस्टल-क्लियर पानी और समुद्री लाइफ के लिए काफी फेमस है.
लक्षद्वीप भारत के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है. इसे 1956 में केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप, 12 एटोल और तीन चट्टानें हैं. लेकिन इनमें से केवल 10 द्वीपों पर ही आबादी है.
सबसे फेमस मिनिकॉय द्वीप, कल्पेनी द्वीप, कदमत द्वीप, बंगाराम द्वीप और थिन्नाकारा द्वीप हैं. यदि आप किसी प्राचीन और भीड़-भाड़ से दूर छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं तो लक्षद्वीप जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं लक्षद्वीप कैसे पहुचें?
लक्षद्वीप जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर और मई के बीच है. इस समय यहां का तापमान 22°C से 36°C के बीच रहता है और लोग सर्फिंग, तैराकी, कैनोइंग, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कीइंग, कायाकिंग कर सकते हैं.
गर्मियों के महीनों के बाद, जून और अगस्त के बीच मानसून की बारिश इस जगह को और भी हरा-भरा बना देती है. लक्षद्वीप में पीक सीजन दिसंबर से फरवरी तक होता है.
आप कोच्चि (केरल) के रास्ते लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं. कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट और जहाज उपलब्ध हैं.
कोच्चि से फ्लाइट द्वारा अगाती और बंगारम द्वीप तक पहुंचा जा सकता है. अगत्ती द्वीप में एयरपोर्ट है. अक्टूबर से मई तक कावारत्ती और कदमत के लिए बोट्स भी उपलब्ध होती हैं.
कोच्चि के एयरपोर्ट से अगाती तक की फ्लाइट जर्नी में करीब एक घंटा तीस मिनट का समय लगता है.अगर कोई जहाज से जाना चाहता है तो 14 से 18 घंटे की जर्नी करके लक्षद्वीप पहुंच सकता है.
जहाज में दो बर्थ केबिन के साथ A/C फर्स्ट क्लास, चार बर्थ केबिन के साथ A/C सेकंड क्लास और A/C सीटिंग के साथ पुश बैक/बंक क्लास के साथ आती है.
लैकाडिव, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीप समूह नियम, 1967 के अनुसार, जो व्यक्ति वहां का मूल निवासी नहीं है, उसे परमिट लेने की जरूरत होती है.
केवल इन द्वीपों पर काम करने वाले या आने वाले सरकारी अधिकारियों और सशस्त्र बल के सदस्यों और उनके परिवार वालों को इस नियम से छूट दी गई है.
परमिट प्राप्त करने के लिए, आपको सबसे पहले एक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा और इसे अपने लोकल पुलिस स्टेशन से क्लियर कराना होगा.
लक्षद्वीप के लिए कोच्चि से 5500 रुपये में फ्लाइट मिलती है. इनके रेट समय के मुताबिक बदल भी सकते हैं. कई वेबसाइट्स हैं जो लक्षद्वीप के लिए 30-40 हजार रुपये में पैकेज उपलब्ध कराती हैं.