मालदीव जैसा ही खूबसूरत है लक्षद्वीप...ये है वहां पहुंचने का आसान तरीका

8 Jan 2024

Credit: Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लक्षद्वीप की तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने वहां जाकर समुद्र के किनारे की ताजी हवा और स्नॉर्केलिंग को एंजॉय किया.

पीएम मोदी गए लक्षद्वीप

लक्षद्वीप के प्राकृतिक आकर्षण को देखकर पीएम मोदी ने सभी को लक्षद्वीप घूमने की भी सलाह दी.

लक्षद्वीप जाने की सलाह

दरअसल, अरब सागर के नीले पानी के बीच में बसा हुआ लक्षद्वीप भारत की तटीय सुंदरता को बढ़ाता है. यह अपने प्राचीन समुद्री तटों, क्रिस्टल-क्लियर पानी और समुद्री लाइफ के लिए काफी फेमस है.

Credit: Getty Images

लक्षद्वीप भारत के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है. इसे 1956 में केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप, 12 एटोल और तीन चट्टानें हैं. लेकिन इनमें से केवल 10 द्वीपों पर ही आबादी है.

1956 में केंद्र शासित प्रदेश बना

Credit: Getty Images

सबसे फेमस मिनिकॉय द्वीप, कल्पेनी द्वीप, कदमत द्वीप, बंगाराम द्वीप और थिन्नाकारा द्वीप हैं. यदि आप किसी प्राचीन और भीड़-भाड़ से दूर छुट्टियां बिताने जाना चाहते हैं तो लक्षद्वीप जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं लक्षद्वीप कैसे पहुचें?

सबसे फेमस द्वीप

Credit: Getty Images

लक्षद्वीप जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर और मई के बीच है. इस समय यहां का तापमान 22°C से 36°C के बीच रहता है और लोग सर्फिंग, तैराकी, कैनोइंग, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कीइंग, कायाकिंग कर सकते हैं. 

लक्षद्वीप का सबसे अच्छा समय

Credit: Getty Images

गर्मियों के महीनों के बाद, जून और अगस्त के बीच मानसून की बारिश इस जगह को और भी हरा-भरा बना देती है. लक्षद्वीप में पीक सीजन दिसंबर से फरवरी तक होता है.

लक्षद्वीप का पीक सीजन

Credit: Getty Images

आप कोच्चि (केरल) के रास्ते लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं. कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट और जहाज उपलब्ध हैं. 

ऐसे पहुंचें लक्षद्वीप

Credit: Getty Images

कोच्चि से फ्लाइट द्वारा अगाती और बंगारम द्वीप तक पहुंचा जा सकता है. अगत्ती द्वीप में एयरपोर्ट है. अक्टूबर से मई तक कावारत्ती और कदमत के लिए बोट्स भी उपलब्ध होती हैं. 

Credit: Getty Images

कोच्चि के एयरपोर्ट से अगाती तक की फ्लाइट जर्नी में करीब एक घंटा तीस मिनट का समय लगता है.अगर कोई जहाज से जाना चाहता है तो 14 से 18 घंटे की जर्नी करके लक्षद्वीप पहुंच सकता है.

Credit: Getty Images

जहाज में दो बर्थ केबिन के साथ A/C फर्स्ट क्लास, चार बर्थ केबिन के साथ A/C सेकंड क्लास और A/C सीटिंग के साथ पुश बैक/बंक क्लास के साथ आती है.

Credit: Getty Images

लैकाडिव, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीप समूह नियम, 1967 के अनुसार, जो व्यक्ति वहां का मूल निवासी नहीं है, उसे परमिट लेने की जरूरत होती है. 

परमिट की जरूरत

Credit: Getty Images

केवल इन द्वीपों पर काम करने वाले या आने वाले सरकारी अधिकारियों और सशस्त्र बल के सदस्यों और उनके परिवार वालों को इस नियम से छूट दी गई है.

Credit: Getty Images

परमिट प्राप्त करने के लिए, आपको सबसे पहले एक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा और इसे अपने लोकल पुलिस स्टेशन से क्लियर कराना होगा. 

ऐसे मिलता है परमिट

Credit: Getty Images

लक्षद्वीप के लिए कोच्चि से 5500 रुपये में फ्लाइट मिलती है. इनके रेट समय के मुताबिक बदल भी सकते हैं. कई वेबसाइट्स हैं जो लक्षद्वीप के लिए 30-40 हजार रुपये में पैकेज उपलब्ध कराती हैं.

ट्रिप में कितना खर्चा आएगा?

Credit: Getty Images