5th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

ये पत्तियां बनाएंगी त्वचा को बेदाग, ऐसे करें इस्तेमाल

हर कोई आकर्षक और सुंदर दिखना चाहता है. 

ऐसे में ज्यादातर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके कुछ देर के लिए सुंदर तो लगने लगते हैं, पर इनका ज्यादा प्रयोग चेहरे की त्वचा को खराब कर देता है. 

एक्सपर्ट के अनुसार, कुछ पत्तियों का इस्तेमाल करके न केवल स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं बल्कि दाग-धब्बे जैसी दिक्कतों से भी निजात मिल सकती है. 

आइए जानते हैं कि इन पत्तियों का इस्तेमाल किस तरह से करें. 

मेथी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें शहद मिला लें. इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. इससे चेहरे पर काफी निखार आएगा. 

पुदीना की पत्तियां चेहरे को बेदाग बनाने का काम करती हैं.

पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें खीरे के रस और शहद मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.

तुलसी की पत्तियां शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ चेहरे को भी सुंदर बनाने का काम करती हैं. इससे चेहरे पर दाग कम होने लगते हैं. 

तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें नींबू के रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे पर निखार दिखने लगेगा. 

करी पत्ते के पेस्ट में चंदन और शहद मिक्स कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर और फिर पानी से धो लें. इससे चेहरे पर दाग हल्के होने लगते हैं. 

धनिया की पत्ती का पेस्ट बनाकर इसमें नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद पानी से धो लें. इससे चेहरा निखरने लगेगा. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More