हड्डियों से यूरिक एसिड को निचोड़ फेंकेंगी ये चार चीजें, दवा की तरह होगा असर
यूरिक एसिड का बढ़ना शरीर के लिए बेहद खतरनाक है, यह डाइबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लिवर जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ाता है.
PC: Getty Images
इतना ही नहीं यह धीरे-धीरे हड्डियों के जोड़ों में जमा होने लगता है जिससे हड्डियां अंदर से खोखली हो जाती हैं.
PC: Getty Images
ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को यूरिक एसिड को कंट्रोल करने वाली चीजें डाइट में शामिल करनी चाहिए.
PC: Getty Images
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें यूरिक एसिड से लड़ने में बेहद मददगार हो सकती हैं.
PC: Getty Images
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन घर-घर में पाई जाने वाली सौंफ, सोंठ, सूखा पुदीना और छोटी इलायची यूरिक एसिड पर दवा की तरह ही असर कर सकते हैं.
PC: Getty Images
आयुर्वेद में इन मसालों के कई फायदे बताए गए हैं जो शरीर की कई परेशानियों को दूर करते हैं.
PC: Getty Images
ये चीजें ना केवल बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करेंगी बल्कि आपको जोड़ों के दर्द से राहत भी दिलाएंगी.
PC: Getty Images
इसका सेवन करने के लिए थोड़ी सी छोटी इलायची, सौंफ, सोंठ और सूखा पुदीना पानी में उबाल लें और फिर उसे चाय की तरह पी लें.
PC: Getty Images
यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के लिए आपको हर रोज एक हफ्ते तक इसका सेवन करना है.
PC: Getty Images
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें