18 December 2022

2 बच्चों की मां लीसा हेडन 36 की उम्र में भी हैं इतनी फिट, खाती हैं ये चीजें

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन (Lisa Haydon) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन 2 बच्चों की मां हैं और वह 36 साल की हो चुकी हैं. वह काफी स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन हेल्दी डाइट लेती हैं. ब्रेकफास्ट में वह फल और अंडे लेती हैं. लंच में चिकन सलाद और डिनर में पेन केक लेती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन नियमित रूप से हरी सब्जियां या सलाद खाती हैं. कई बार वह पालक, सेब, केल आदि से बना जूस पीती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन सुबह 6 बजे उठ जाती हैं और उसके बाद 1 घंटे वर्कआउट करती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन बचपन से ही रनिंग करती आ रही हैं इसलिए वह मौका मिलने पर रनिंग भी करती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन को स्विमिंग का काफी शौक है. वह अक्सर स्विमिंग करते देखी जाती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन को साइकिलिंग का भी काफी शौक है जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा ब्रीदिंग एक्सरसराइज और योग भी करती हैं. 

(Credit: instagram/Lisa Haydon)


लीसा हेडन को पिलाटीज एक्सरसाइज करना काफी पसंद है जिससे बॉडी शेप में बनी रहती हैं.

(Credit: instagram/Lisa Haydon)