लिवर हो रहा है 'खोखला', शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं, डॉ. सरीन ने बताया 

28 Jan 2025

Credit: FreePic

लिवर (Liver) हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो कई महत्वपूर्ण कामों के लिए जिम्मेदार होता है. 

Credit: FreePic

यह शरीर के दाहिने ऊपरी हिस्से में स्थित होता है और इसका आकार ट्रायएंगुलर (तिकोना) होता है. 

Credit: FreePic

यह शरीर का सबसे बड़ा इनर ऑर्गन होता है और इसका वजन लगभग 1.5 किलो होता है. 

Credit: FreePic

लिवर में होने वाली जरा सी गढ़बड़ भी शरीर को प्रभावित कर सकती है इसलिए लिवर की सेहत का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है.

Credit: FreePic

कई बार लोगों का लिवर खराब होने लगता है लेकिन उन्हें इस बारे में पता भी नहीं चलता.

Credit: FreePic

लिवर स्पेशलिस्ट डॉ. शिवकुमार सरीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लिवर खराब होना शुरू हो गया है, इस बारे में कैसे पता लगा सकते हैं.

Credit: FreePic

डॉ. सरीन ने कहा था, 'नॉर्मली सारे ऑर्गंस खराब हो सकते हैं लेकिन लिवर खराब नहीं होता. पर हां, अगर वजन बढ़ जाए तो वो लिवर में खराबी का संकेत हो सकता है.' 

Credit: FreePic

'या किसी कारण से इंफेक्शन हो जाए. जैसे आपने दवाई ले ली, बुखार आ गया और भूख कम हो जाए.'

Credit: FreePic

'मतलब कोई आदमी का बच्चे का जॉन्डिस भी ज्यादा खराब हो जाए, तब भी मैं पूछता हूं, भाई तुम्हें भूख तो लग रही है? अगर बोलते हैं, हां तो मान लेता हूं लिवर ठीक है.'

Credit: FreePic

'भूख लगना लिवर का काफी अच्छा लक्षण है कि लिवर ठीक है. और अगर आपको दाईं ओर साइड में दर्द हो तो हो सकता है कि आपको गॉल ब्लैडर में पथरी हो सकती है.'

Credit: FreePic

'डकार बहुत आना, खर्राटे आना, एसिडिटी भी लिवर खराब होने का सबसे संकेत हो सकता है.'

Credit: FreePic