100 साल की उम्र पाने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें, 20 साल की उम्र से ही अपनाएं

28 Dec 2023

Credit: Pixabay

हर इंसान चाहता है कि उसकी उम्र लंबी हो और वह अधिक से अधिक जिए.

लंबी उम्र की कोशिश

Credit: Instagram

इसके लिए लोग अक्सर बीमारी से दूर रहने और स्वस्थ रहने की कोशिश करते हैं ताकि वह लंबे समय तक जी सकें.

बीमारी से दूर रहने की कोशिश

Credit: Instagram

अपने खान-पान में मामुली बदलाव से लेकर फिजिकल एक्टिविटी जोड़ने तक कुछ बेसिक चीजों से किसी की भी उम्र लंबी हो सकती है.

Credit: Instagram

हेल्थ एक्सपर्ट ने कुछ चीजें शेयर की हैं, अगर उन्हें 20 और 30 साल की उम्र से करना शुरू कर देना चाहिए. जैसे,

Credit: Instagram

बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा 20 साल की रिसर्च में सामने आया है कि फल, सब्जी, ऑलिव ऑयल और मछली से भरपूर डाइट लेने से आपकी उम्र लंबी हो सकती है. इन चीजों से हाई ब्लडप्रेशर, दिल का दौरे और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है.

Credit: Instagram

1. खान-पान

हमेशा अपने शरीर को 5 तरह की फिजिकल एक्टिविटी का आदि बनाएं. इसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो, मोबिलिटी, बॉडी कंपोजिशन, इमोशनल हेल्थ आदि को ट्रेन जरूर करें. हफ्ते में कम से कम 150 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.

Credit: Instagram

2. पांच तरह की फिजिकल एक्टिविटी

प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निकोल हरकिन का कहना है कि लंबे समय तक जीने के लिए हार्ट हेल्थ को सही रखना जरूरी है. इसके लिए एक्सपर्ट धूम्रपान छोड़ने की सलाह देते हैं. इसके साथ एक्सरसाइज करने, सीढ़ियां चढ़ने, दौड़ने की भी सलाह देते हैं.

Credit: Instagram

3. हार्ट हेल्थ का ख्याल रखें

माना कि दिमाग का ख्याल रखने को उतनी अबमियत नहीं दी जाती लेकिन कैलिफोर्निया में बक इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग के रिसर्चर डॉ. डेल ब्रेडसेन ने कहा, मस्तिष्क की हेल्थ में सुधार करने से पूरे शरीर को फायदा पहुंचाता है. इसलिए हमेशा ग्रीन वेजिटबल्स खाएं. 

Credit: Instagram

4. मस्तिष्क को सुरक्षित रखें

हमेशा खुश रहे. इससे हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं जिससे उम्र को लंबा करने में मदद मिलती है. वहीं अगर स्ट्रेस में रहते हैं तो कार्टिसोल हार्मोन रिलीज होता है जो शरीर को बूढ़ा बनाता है.

Credit: Instagram

5. खुश रहें