100 साल जीने वाले लोग रोजाना खाते हैं ये चीजें, खुद बताया लंबी उम्र का सीक्रेट

18 October 2023

Credit: Pixabay

कैलिफोर्निया का ब्लू जोन ऐसा एरिया है जहां लोग 100 साल से भी अधिक जीते हैं.

100 साल से अधिक उम्र

Credit: Pixabay

कैलिफोर्निया के लोमा लिंडा के ब्लू जोन के बारे में कहा जाता है कि यहां के रहने वाले लोगों की उम्र औसतन 4 से 10 साल अधिक होती है.

4-10 साल अधिक उम्र

Credit: Pixabay

दरअसल, इसका कारण है उनकी लाइफस्टाइल. वह अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीजें जोड़ते हैं जिससे वह इतनी लंबी उम्र जीते हैं.

Credit: Pixabay

ब्लू जोन के लोगों का मानना है कि यह जरूरी नहीं है कि लंबी उम्र के लिए आप पूरी तरह वेजिटेरियन हो जाएं. बस नॉनवेज रोजाना ना खाएं.

रोज नॉनवेज ना खाएं

Credit: Pixabay

सैल्मन, अलसी, कैनोला तेल, दलिया और अखरोट सभी हृदय की रक्षा कर सकते हैं क्योंकि वे ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं. इसलिए अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करें.

डाइट में ओमेगा 3s शामिल करें

Credit: Pixabay

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे आपको सोशल सपोर्ट की जरूरत होती है. इसलिए दोस्त और आसपास के लोगों से मिलें और गप्पें लड़ाएं.

सोशल सपोर्ट बनाएं

Credit: Pixabay

लोमा लिंडा के लोग हमेशा फ्रेश खाने पर ही ध्यान देते हैं. वह पत्तेदार साग जैसी सब्जियों का अधिक सेवन करते हैं. साथ ही फल और अन्य सब्जियों का भी सेवन करें.

पत्तेदार सब्जियां खाएं

Credit: Pixabay

यदि आपके आहार में बहुत अधिक चीनी जैसे अन्य खाद्य पदार्थ हैं तो निश्चित रूप से आपकी इम्यूनिटी कम हो गई होगी. इसलिए उन्हें तुरंत खाना बंद करें.

कम चीनी वाली चीजें खाएं

Credit: Pixabay

यदि आपके आहार में बहुत अधिक चीनी जैसे अन्य खाद्य पदार्थ हैं तो निश्चित रूप से आपकी इम्यूनिटी कम हो गई होगी. इसलिए उन्हें तुरंत खाना बंद करें.

सोडा-शराब की जगह पानी पिएं

Credit: Pixabay

ब्लू जोन के लोग हफ्ते में एक दिन रेस्ट करते हैं जिससे उन्हें काफी आराम मिलता है और तनाव से भी मुक्ति मिलती है.

हफ्ते में एक दिन रेस्ट करें

Credit: Pixabay

शाकाहारी भोजन में मसाला महत्वपूर्ण है इसलिए आपक भी कुकिंग की नॉलेज होना चाहिए. वे लोग मेंहदी, हरा प्याज, और गर्म जलपीनो जैसी स्वादिष्ट जड़ी-बूटियों और मसालों को खाने में जोड़ते हैं.

कुकिंग क्लास लें

Credit: Pixabay

ब्लू जोन के लोग ऐसी चीजों को देखना पसंद करते हैं जिसे देखकर वे उसमें खो जाते है. जैसे डूबता हुआ सूरज, समुद्र की लहरें, गेम्स आदि. अगर आप प्रकृति की सैर करते हैं तो यह वास्तव में आपके दिमाग में एक पूरी तरह से अलग माहौल बना देता है.

नेचुरल चीजें देखें

Credit: Pixabay

ब्लू जोन के लोग रोजाना सुबह 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर अपने रूटीन में शामिल करते हैं. इसमें स्ट्रेचिंग शामिल होती है.

एक्सरसाइज करें

Credit: Pixabay