आज के समय में 100 साल जीना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इतनी बीमारियों फैलने लगी हैं जिनसे इंसान नहीं बच पाता.
Credit: Instagram
लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो आज भी 100 साल या उससे अधिक जीते हैं. इसके लिए वे कुछ तरीके अपनाते हैं जो उन्हें 100 के आंकड़े तक पहुंचा देते हैं.
Credit: Instagram
हालांकि ये तरीके इतने मुश्किल नहीं होते जिन्हें कोई अपना नहीं पाए. ये तरीके आपकी लाइफस्टाइल से जुड़े होते हैं.
Credit: Instagram
अवॉर्ड विनर राइटर क्रिस्टियन वोल्फ ने अपनी नई बुक 'द हील्ड स्टेट' में बताया है कि कौन से हेल्दी तरीकों से बीमारियों को रोका जा सकता है और 100 साल तक जी सकते हैं.
Credit: Instagram
माइक्रोबायोम, सूक्ष्मजीवों का ग्रुप होता है जिसमें खरबों बैक्टीरिया और अन्य रोगाणु होते हैं. यह आंत में रहते हैं और आपके डाइजेशन, इम्यूनिटी को प्रभावित करते हैं. अगर कोई जंक फूड, शराब , चीनी और फैट वाली चीजें खाता है तो वह माइक्रोबायोम को नष्ट कर देता है.
Credit: Instagram
माइक्रोबायोम को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के लिए प्रीबायोटिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिससे पेट के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सकता है. कोको, अनार, जामुन, बादाम और पालक सहित एंटीऑक्सीडेंट से भरे खाद्य पदार्थ माइक्रोबायोम और लंबी आयु में फायदा पहुंचा सकते हैं.
Credit: Instagram
क्रिस्टियन वोल्फ का कहना है हर स्थिति में इंसान को पॉजिटिव रहना चाहिए, यह लंबी उम्र पाने के सबसे सरल तरीकों में से एक है. पॉजिटिव रहने के लिए ध्यान कर सकते हैं.
Credit: Instagram
हमारे शरीर की मरम्मत जब हम सोते हैं तब होती है. वहीं अगर हम अच्छी नींद नहीं लेंगे तो शरीर में थकान महसूस होगी. खराब नींद खराब इम्यून सिस्टम और हार्ट संबंधित कुछ बीमारियों से जुड़ा होता है. इसलिए कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद जरूर लें.
Credit: Instagram
वोल्फ बताती हैं कि ब्रीदिंग का काम न केवल फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है बल्कि यह स्ट्रेस के कारण होने वाली बीमारियों को कम करने और लंबी उम्र पाने में भी मदद कर सकती है. इसलिए लंबी उम्र तक फेफड़े सही रखने के लिए ब्रीदिंग प्रैक्टिस या एक्सरसाइज करें.
Credit: Instagram
आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के अलावा, मेडिटेशन आपके ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है और आपके स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है.
Credit: Instagram