100 साल की महिला ने बताया कैसे मिली लंबी उम्र? डाइट में खाती हैं ये 3 चीजें

10 October 2023

Credit: Marta Fainberg

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो लंबी उम्र जीते हैं. ऐसी ही एक महिला का नाम है मार्टा फेनबर्ग जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो गई है.

लंबी उम्र वाले लोग

Credit: Marta Fainberg

लोग मार्टा के पास आते हैं और उनसे लंबी उम्र का सीक्रेट पूछते हैं. लेकिन मार्टा का कहना है कि वह ऐसा कोई अलग काम नहीं करती हैं जिससे उन्हें लंबी उम्र मिली.

नहीं पता कैसे मिली लंबी उम्र

Credit: Marta Fainberg

अगस्त 2023 में 100 वां जन्मदिन मनाने वाली कैलिफोर्निया की मार्टा 4 बच्चों की मां हैं. उन्होंने सिर्फ नॉर्मल तरीके से अपने शरीर का ख्याल रखा है.

शरीर का ख्याल रखा

Credit:  Pixabay

मार्टा हमेशा अपने वजन पर नजर रखती थीं. जब वह 11 साल की थीं तब उनका वजन करीब 4-5 किलो बढ़ गया था, तब से अब तक वह अपने वजन को हमेशा कंट्रोल में रखती हैं.

वजन पर रखती थीं नजर

Credit:  Pixabay

मार्टा ने वेट लॉस के लिए ब्रेड और आलू खाना बंद कर दिया था और कैलोरी भी कम लेनी शुरू कर दी थी. साथ ही उन्होंने साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग जैसी एक्सरासइज से फिट रखा. अभी भी वह रोजाना 1500 स्टेप्स चलती हैं.

ब्रेड-आलू खाना बंद

Credit:  Pixabay

मार्टा की उम्र जब 30 साल के आसपास थी तब उन्हें कुछ हेल्थ इश्यूज हो गई थी इसके बाद उन्होंने नमक खाना काफी कम कर दिया था. वह जब भी  पैकेज्ड फूड लेती हैं तो ध्यान रखती हैं कि उसमें सोडियम 400 मिलीग्राम से कम हो.

खाने को कंट्रोल

Credit:  Pixabay

1970 के आसपास मार्टा ने रेड मीट खाना बंद किया था और उसके कुछ समय बाद उन्होंने हर तरह का मांस खाना पूरी तरह छोड़ दिया. वह अभी अंडे, लो कैलोरी फूड, पनीर खाकर अपने आपको मेंटेन रखती हैं.

वेजिटेरियन बन गईं 

Credit:  Pixabay

मार्टा ने कभी भी अपने चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल नहीं किया है. वह अभी भी मेकअप लगाती है. कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करती है लेकिन अपने बालों को कलर नहीं करतीं. 

स्किन ऐसे रखती हैं हेल्दी

Credit:  Pixabay

कम उम्र में शादी के लिए दबाव ना बे इसके लिए मार्टा शुरू से ही काफी अधिक घूमती रही हैं. उन्हें दुनिया देखना पसंद था जिससे उन्हें काफी खुशी मिलती थी.

ट्रेवल अधिक करती थीं

Credit:  Pixabay