99 साल के शख्स ने बताया अपनी लंबी उम्र का राज, ये 4 बातें करते हैं फॉलो

2 Nov 2023

Credit: IKathy Olsen

लंबी उम्र हर कोई पाना चाहता है. इसके लिए वह अपनी लाइफस्टाइल के साथ खान-पान की आदत भी सुधारता है.

लंबी उम्र वालों की लाइफस्टाइल

Credit: Instagram

लोग अधिक साल जीने के लिए बुजुर्गों से जानते हैं कि वह क्या करते थे और क्या खाते थे.

खान-पान की जानकारी

Credit: Instagram

हाल ही में एक 99 साल के शख्स ने बताया है कि कौन सी बेसिक चीजों को उन्होंने अपनी लाइफ में फॉलो किया.

Credit: Instagram

99 साल के इन शख्स का नाम रिचर्ड मिरालेस है जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक गनर के रूप में काम किया था.

Credit: Instagram

रिचर्ड उन्हें नौसेना में अपने चार वर्षों की ट्रेनिंग दौरान सीखे गए सबक पर अभी भी कायम हैं, जिस कारण उनकी उम्र 99 वर्ष है.

Credit: Instagram

रिचर्ड ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आज तक कभी भी फास्ट फूड नहीं खाया है.

Credit: Instagram

रिचर्ड हमेशा बैठकर भोजन करते हैं. कभी भी खड़े होकर नहीं खाते.

Credit: Instagram

रिचर्ड हमेशा प्रोटीन और फाइबर वाली सब्जी या सलाद अधिक खाते हैं.

Credit: Instagram

रिचर्ड ने स्नैकिंग और हाई चीनी वाली चीजों को 50 की उम्र के बाद खाना बंद कर दिया था.

Credit: Instagram