स्वस्थ रहते हुए लंबा जीने की चाहत बहुत लोगों को होती है लेकिन आजकल बीमारियों के कारण लोगों की आयु कम होती जा रही है.
Credit- Getty Images
हम आपको ब्लू जोन के बारे में बता रहे हैं जहां आपको हर दूसरा व्यक्ति 100 साल की उम्र का मिल जाएगा.
Credit- Getty Images
ब्लू जोन पृथ्वी के उन क्षेत्रों को कहा जाता है जिनके बारे में दावा है कि वहां के लोग सामान्य जगहों के लोगों से लंबा जीते हैं. ग्रीस, जापान, सार्डिनिया, कैलिफोर्निया, कोस्टा रिका ब्लू जोन माने जाते हैं.
Credit- Getty Images
ब्लू जोन के लोगों का लंबा जीने का कारण महज उनके जीन्स नहीं हैं बल्कि वो जिस तरह की डाइट लेते हैं, लंबा जीवन जीने में उन्हें मदद मिलती है.
Credit- Getty Images
Credit- Getty Images
ब्लू जोन के लोगों के खाने में 90-95 फीसद खाना पौधों से मिलने वाला खाद्य पदार्थ होता है. इस तरह की डाइट लेने से लोगों को फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, एंटिऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा मिलती है.
Credit- Getty Images
ऐसा खाना ब्लू जोन के लोगों को ब्लड प्रेशर से दूर रखता है और उनका हृदय भी मजबूत होता है. इसलिए आप भी अधिक से अधिक फल-सब्जियां, फलियां, साबूत अनाज और सूखे फल खाएं.
Credit- Getty Images
दिन में एक बार कोशिश करें कि एक ही सामग्री से बना खाना खाएं. ये कच्चा या पका हो सकता है.
Credit- Getty Images
एक ही सामग्री से बना खाना खाना पाचन के लिए सही होता है और उसमें मौजूद पोषक तत्व अच्छे से शरीर में लगते हैं. ऐसा खाना ब्लड शुगर कंट्रोल करता है और वजन भी कम करता है.
Credit- Getty Images
ब्लू जोन के लोग दूध-दही, चीनी और मछली आदि का सेवन बेहद कम मात्रा में और कभी-कभी ही करते हैं. इन फूड्स में सैचुरेटेड फैट, कोलेस्ट्रॉल और एडेड शुगर होता है जो बीमारियों को दावत देता है.
Credit- Getty Images
ब्लू जोन के लोग फलियों का सेवन खूब करते हैं जिससे उन्हें पौधों से मिलने वाला प्रोटीन, फाइबर और जटिल कार्ब्स मिलता है.
Credit- Getty Images
इससे खाने के बाद देर तक उनका पेट भरा महसूस होता है, ब्लड शुगर लेवल कम रहता है और उनके पेट की सेहत भी ठीक रहती हैं.
Credit- Getty Images
ब्लू जोन के लोग जो ब्रेड खाते हैं वो बिना रिफाइन किए हुए गेहूं के आटे से बना होता है. यह फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर पचने में आसान होता है. साथ ही ब्लू जोन के लोग जो भी खाते हैं, कम मात्रा में खाते हैं.
Credit- Getty Images
हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर सूखे मेवे ब्लू जोन के लोगों की डाइट का अहम हिस्सा है. इन्हें खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हृदय स्वस्थ रहता है जिससे लंबा जीने में मदद मिलती है.
Credit- Getty Images