80 की उम्र में भी इस दादी के चेहरे पर एक झुर्री नहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ऐसा 

बढ़ती हुई का उम्र का असर चेहरे पर दिखने लगता है. जैसे-जैसे आप बुढ़े हो रहे होते हैं स्किन पर झुर्रियां और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं.

Photo credit: skincarewithyuri instagram

लॉस एंजेलिस की रहने वाली  80 साल की महिला टोशिको ईटो इसे झुठलाते हुए नजर आ रही हैं. इस उम्र में भी उनके चेहरे पर झुर्रियां और दाग नजर नहीं आती.

उनकी 36 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पोती यूरी ली के मुताबिक उसकी दादी ने कभी भी ऐसी स्किन के लिए बोटॉक्स और फिलर्स का यूज नहीं किया.

80 साल की उम्र में भी यूरी की दादी की ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन  की मालकिन हैं.यूरी के मुताबिक जब उसकी दादी 20 साल की थीं तबसे ही वह अपनी स्किल का खास ख्याल रखते आ रही हैं.

यूरी कहती हैं कि उनकी दादी विटामिन सी युक्त लोशन का उपयोग करती हैं, जो बॉडी में कोलेजन लेवल बढ़ाता है. साथ ही अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से डैमेज सेल को रिपेयर करता है.

बता दें कि कोलेजन का लेवल सही रहने के चलते बढ़ती हुई उम्र में चेहरे पर ग्लो बना रहता है.

यूरी के मुतबाकि लोशन के बाद उनकी दादी स्किन पर टोशिको ईटो रिस्टोर और रिंकल जेल यूज करती है, जो उनके चेहरे को और चमकदार बनाता है. इसके अलावा वह जल्दी सूरज की रोशनी में कहीं बाहर नहीं जाती हैं.

इसके अलावा टोशिको ईटो रोजाना सोयाबीन प्रोटीन पाउडर और विटामिन सी पाउडर से बने ड्रिंक का सेवन करती हैं.साथ ही वह एवोकॉडो ऑयल से बने सप्लिमेंट को भी लेती हैं.

टोशिको इसके अलावा कई तरह की सब्जियां और फरमेंटेड फूड का भी सेवन करती हैं, जो उनके चेहरे का ग्लो बनाए रखने में मदद करते हैं.

एक टिकटॉक वीडियो में टोशिको ईटो ने अपनी ग्लोइंग स्किन के पीछे के राज को ब्यूटी प्रोडक्ट से ज्यादा हेल्दी फूड को बताया है.

 वहीं, वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलॉजिक लेजर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. टीना एल्स्टर के मुताबिक जीन्स और सूरज की रोशनी से प्रोटेक्शन टोशिको की ग्लोइंग स्किन के पीछे असली वजह हैं.