'मैंने अपनी साइंस टीचर से शादी की'...32 और 57 साल की महिलाओं ने शेयर की अपनी लव-स्टोरी

29 September 2023

Credit: Instagram

एक लड़की को 13 साल की उम्र में अपनी साइंस टीचर पर क्रश था. अब दोनों शादी कर चुकी हैं और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

साइंस टीचर से हुआ प्यार

Credit: Instagram

लड़की का नाम मोनिका फोस्टर है और अब वह 32 साल की हो गई है.

32 साल की हुई लड़की

Credit: Instagram

लड़की की साइंस टीचर का नाम मिशेल फोस्टर है जिनकी उम्र 57 साल है.

57 साल की टीचर

Credit: Instagram

मोनिका और मिशेल के बीच में 25 साल का अंतर है लेकिन दोनों अभी काफी अच्छी लाइफ जी रही हैं.

25 साल का अंतर

Credit: Instagram

मिशेल, मोनिका को 2004 में पढ़ाती थीं. अप्रेल 2020 में मोनिका ने फेसबुक पर अपनी क्रश रहीं मिशेल को सर्च किया और उनसे बात शुरू की.

2004 में पढ़ाती थीं

Credit: Instagram

दोनों के बीच बात शुरू हुई और फिर अगस्त 2021 में दोनों ने मिलने का फैसला किया.

2021 में मिले और बात शुरू

Credit: Instagram

मिशेल और मोनिका दोनों की पहले भी शादी हो चुकी थीं और दोनों के पिछली शादियों से बच्चे भी हैं. लेकिन अपने-अपने पार्टनर को छोड़ने के बाद वे साथ रहे.

शादी और बच्चे

Credit: Instagram

मोनिका और मिशेल के रिलेशन में अभी भी कई विपरीत परिस्थितियों आती हैं, जब उन्हें मां-बेटी समझ लिया जाता है.

रिलेशन की समस्याएं

Credit: Instagram

मोनिका और मिशेल ने फरवरी 2022 में सगाई की और 2023 की शुरुआत में शादी कर ली.

2023 में की शादी

Credit: Instagram

मिशेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं मेरी और मोनिका की उम्र के अंतर के कारण चिंतित थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मेरे मन से शंकाएं हटती गईं.'

उम्र के अंतर के कारण चिंतित

Credit: Instagram

मोनिका ने कहा, 'हमारी शादी का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. मुझे आज भी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं क्योंकि ये लाइफ मेरी है ना कि लोगों की.' 

मेरी लाइफ  का अहम दिन

Credit: Instagram

मोनिका ने आगे कहा, 'मुझे याद है स्कूल के समय जब मैं परेशान थी तब मिशेल ने ही लंच के दौरान मेरे से बात की थी और हम उसी समय दोस्त बन गए थे.'

पहले बनीं दोस्त

Credit: Instagram

'हम दोनों उस समय काफी अकेले थे और किसी ऐसे को ढूंढ़ रहे थे जिससे हम जुड़ सकें और अपने आपको सेफ फील कर सकें. हम दोनों की तलाश शादी के बाद खत्म हो चुकी है.'

पहले बनीं दोस्त

Credit: Instagram