5 jULY 2023 By: Mradul SIngh Rajpoot

Lust Stories 2 में तमन्ना भाटिया दिखीं बेहद फिट...लेती थीं ये खास डाइट

तमन्ना भाटिया, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में उन्होंने इंटीमेट सीन भी दिए हैं जिस कारण लोग की आलोचनाएं भी कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

'लस्ट स्टोरीज 2' में तमन्ना भाटिया की फिटनेस काफी अच्छी लग रही है.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

दरअसल, तमन्ना अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन और डाइट फॉलो करती थीं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तो आइए तमन्ना भाटिया का फिटनेस रूटीन भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना मीडियम वेट से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं, जिससे उन्हें मसल्स मेंटेन रखने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना फंक्शनल ट्रेनिंग अधिक करती हैं. 20 मिनिट का कार्डियो और स्ट्रेचिंग उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा है.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया फ्लेग्जिबिलिटी के लिए योग करना भी पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

लॉकडाउन में तमन्ना होम वर्कआउट और योग करती थीं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना डांस की प्रैक्टिस करती हैं जिससे काफी कैलोरी बर्न होती है.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना की डाइट काफी सिंपल रहती है. वह घर का खाना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना ब्रेकफास्ट में स्मूदी लेती हैं जिसमें ग्रेनोला, बादाम मिल्क, बेरीज होती हैं. साथ में अंडे और सब्जियां लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया लंच में दाल, चावल, सब्जी के साथ सलाद लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया शाम को स्नैक्स में नट्स लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना डिनर में प्रोटीन रिच फूड लेती हैं. जैसे अंडे या चिकन और हरी सब्जियां लेना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना हर 10 दिन में चीट मील लेती हैं जिसमें वह अपनी पसंद से पिज्जा, नूडल्स, आइसक्रीम या डोनट्स लेना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना अपनी पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं जिससे स्किन सही रहती है और डाइजेशन भी सही रहता है. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)