सुबह से लेकर रात तक ये खाती हैं शोभिता धुलिपाला, जानें पूरा डाइट प्लान

Credit: Instagram

शोभिता धुलिपाला बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी दो वेब सीरीज 'नाइट मैनेजर' और 'मेड इन हैवेन' ने धूम मचा रखी है. फिटनेस के मामले में भी शोभिता का कोई जवाब नहीं है.

शोभिता धुलिपाला

Credit: Instagram

अपनी फिटनेस और टोन्ड फिगर के चलते शोभिता बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. ऐसे में आज हम आपके साथ शोभिता का फिटनेस रूटीन और डाइट प्लान शेयर करने जा रहे हैं.

शोभिता धुलिपाला डाइट प्लान

Credit: Instagram

अगर आप भी शोभिता की तरह कर्वी फिगर और टोन्ड बॉडी पाना चाहती हैं तो उनके इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकती हैं.

Credit: Instagram

शोभिता सुबह जल्दी उठती हैं. वह सुबह नाश्ते में हैवी कार्ब्स की बजाय साबुत अनाज और फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करती हैं. ओटमील के साथ फ्रेश फ्रूट्स, ग्रीक योगर्ट और थोड़ा सा शहद लेती हैं.

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए शोभिता भरपूर मात्रा में पानी पीती हैं. वह दिनभर में 8 गिलास पानी का सेवन तो जरूर करती हैं. 

Credit: Instagram

हाइड्रेशन

दोपहर में शोभिता पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाती हैं. लंच में वह तरह-तरह की सब्जियां, चना और दालों से भरपूर सलाद खाती हैं. साथ में वह ब्राउन राइस या किनोआ में से कोई एक चीज भी खाती हैं. इससे शोभिता का पेट भरा रहता है और उन्हें एनर्जी भी मिलती है.

Credit: Instagram

लंच

शाम के समय शोभिता, नट्स, सीड्स और फ्रेश फ्रूट्स का सेवन करती हैं. इससे उन्हें पोषक तत्व भी मिलते हैं और वह कुछ अनहेल्दी खाने से भी बच जाती हैं.

Credit: Instagram

इवनिंग स्नैक्स

डिनर में शोभिता लाइट खाना पसंद करती हैं. इस दौरान वह ग्रिल्ड सब्जियां, सूप पीना पसंद करती हैं. इससे उन्हें रात में हैवी महसूस नहीं होता और नींद भी अच्छी आती है.

Credit: Instagram

डिनर

शोभिता जानती हैं कि वजन कम करने के लिए खाने में बैलेंस होना काफी जरूरी है. हफ्ते में एक दिन शोभिता का चीट डे होता है. वह इस दौरान अपनी फेवरेट चीजें खाती हैं. लेकिन वह इन चीजों का सेवन बहुत ही कम मात्रा में करती हैं. 

Credit: Instagram

चीट मील