57 की उम्र में 40 की दिखती हैं माधुरी दीक्षित, यह ड्रिंक है हेल्दी स्किन का सीक्रेट 

05 FEB 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित की दीवानगी लोगों के दिलों में आज भी कायम है. 

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

फैंस उनकी खूबसूरती के अभिनय से लेकर खूबसूरती तक के आज भी मुरीद हैं. 57 साल की उम्र में माधुरी की बेदाग और ग्लोइंग स्किन लोगों का दिल धड़काती है. 

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 57 की उम्र में भी जवां दिखने वाली माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का राज क्या है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं. 

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

माधुरी ने एक बार खुद अपने ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा किया था. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था, जिसमें बताया था कि वह प्रतिदिन नारियल पानी पीती हैं. 

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

नारियल पानी में बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जिसके कारण यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखता है.

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

माधुरी ने कहा था कि नारियल पानी उनकी स्ट्रेस से दूर रहने में मदद करता है और उनकी स्किन को चमकदार बनाए रखता है. 

Credit: Instagram/@madhuridixitnene

स्किन को स्वस्थ रखने के अलावा नारियल पानी और बहुत सी चीजों के लिए लाभकारी होता है. इसके इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर को हाइड्रेटेड करते हैं.

Credit: AI

इसमें पोटेशियम भी होता है, जो कैलोरी कम करने में मदद कर सकता है. ऐसे में यह वजन घटाने में भी मददगार होता है. 

Credit: AI

इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.  

Credit: Freepik

नारियल पानी गुणों का भंडार होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे पीने का सही समय क्या है? अगर नहीं, तो बता दें यूं तो आप नारियल पानी दिन में किसी भी समय पी सकते हैं.

क्या है नारियल पानी पीने का सही समय?

Credit: AI

लेकिन इसे सुबह या वर्कआउट के बाद पीने की सलाह दी जाती है.

Credit: AI