माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने ने बताया कीटो डाइट का सही तरीका, तेजी से होगा वजन कम

14 Feb 2024

माधुरी दीक्षित के हसबैंड का नाम डॉ. श्रीराम नेने (Doctor Shriram Nene) है जो पेशे से कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जन हैं.

माधुरी दीक्षित के पति

Credit: Instagram

लंदन में जन्मे डॉ. नेने ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से MD किया है. 2011 में वह भारत आ गए थे.

लंदन से की पढ़ाई

Credit: Instagram

डॉ. नेने अक्सर हेल्थ से संबंधित वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. डॉ. नेने ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें माधुरी उनसे कीटो डाइट के बारे में बताने को कहती हैं.

Credit: Instagram

डॉ. नेने अक्सर हेल्थ से संबंधित वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. डॉ. नेने ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें माधुरी उनसे कीटो डाइट के बारे में बताने को कहती हैं.

Credit: Instagram

इस पर डॉ. नेने कहते हैं, 'कीटो डाइट में जब आप फैट का सेवन करते हैं तो फैट अधिक खाने से पेट में कीटोन्स पैदा होते हैं.'

Credit: Instagram

'वो कीटोन्स आपके फैट को एनर्जी में बदलकर यूज कर लेते हैं. दरअसल, जब आपको भूख लगती है तो आपके शरीर के ग्लाइकोजन में जो स्टोर्ड एनर्जी फैट के रूप में रहती है वही बर्न होती है और आपका वजन कम होता है.'

Credit: Instagram

'कीटो डाइट में 70 प्रतिशत फैट, 20 प्रतिशत प्रोटीन और 5-10 प्रतिशत कार्ब लेते हैं.'

Credit: Instagram

इसके बाद माधुरी ने बताया कि उन्होंने भी कीटो डाइट फॉलो की है जिससे उन्हें फायदा मिला है. लेकिन वह इस डाइट को लगातार फॉलो नहीं कर सकतीं.

Credit: Instagram

डॉ. नेने कहते हैं, 'जब भी कीटो डाइट की बात आती है तो उसमें आपको कार्बोहाइड्रेट का सेवन काफी कम होता है. और जब आप ऐसा करते हैं तो शरीर के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल, फाइबर और कार्ब आदि की कमी हो सकती है जो कई तरीके से शरीर के लिए जरूरी हैं.'

Credit: Instagram

'अगर आप हैवी वर्कआउट करते हैं तो आपके लिए कीटो डाइट करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपका कार्ब सेवन काफी कम होता है.'

Credit: Instagram

'मैं आपको एक बात और बताता हूं, अगर लंबे समय तक कीटो डाइट करने से कुछ फायदे हो सकते हैं जिसमें वजन कम होना और हार्ट हेल्थ सुधरना शामिल है लेकिन कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.'

Credit: Instagram

'लंबे समय तक कीटो डाइट फॉलो करने से यूरिक एसिड बढ़ सकता है जो शरीर में कई समस्याओं का कारण बनता है.'

Credit: Instagram

'अगर किसी को पहले से किडनी प्रॉब्लम्स हैं तो उसे कीटो डाइट नहीं करनी चाहिए. अगर आपको करना ही है तो किसी डॉक्टर के अंडर में रहकर ही ट्राय करें.'

Credit: Instagram

डॉ. नेने ने बताया, 'कीटो डाइट करने से विटामिन-मिनरल की कमी हो जाती है इसलिए मल्टी-विटामिन सप्लीमेंट एड कर सकते हैं ताकि उनकी कमी पूरी हो पाए.'

Credit: Instagram

ये जरूर ध्यान रखें

'इसके अलावा फाइबर का भी अच्छी मात्रा में सेवन करना जरूरी है ताकि डाइजेशन सही रहे और आपको उसके फायदे मिल सकें.'

Credit: Instagram