माधुरी का लहंगे में गॉर्जियस लुक 

By: Pooja Saha Pic Credit: madhuridixitnene instagram 13th August 2021

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

माधुरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.

हाल ही में माधुरी ने एक खूबसूरत लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

माधुरी दीक्षित का एंब्रॉयडरी वाला लहंगा डिजाइनर अमित अग्रवाल का है जिसकी कीमत 1,95,000 रुपये है.

माधुरी ने गहरे हरे रंग का फ्लोई लहंगा पहना है जिसे कढ़ाई वाले लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. 

माधुरी ने अपने लुक को मैचिंग इयररिंग्स और ब्रेसलेट्स से एक्सेसराइज किया है. 

माधुरी के ट्रेडिशनल आउटफिट्स का कलेक्शन बहुत अच्छा है.

हल्का मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. 

माधुरी दीक्षित ने यह आउटफिट डांस दीवाने 3 के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान पहना था.

माधुरी ने डांस दीवाने के सेट पर कई स्टार्स के साथ डांस परफॉर्म किया है.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...