By: Aajtak

माधुरी दीक्षित 55 की उम्र में भी दिखती हैं जवां, अपनाती हैं ये नेचुरल तरीके

बॉलीवुड की ब्यूटी आइकॉन माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) 55 साल की हैं.

Pic Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की ग्लोइंग स्किन और घने बालों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 55 साल की हैं.

Pic Credit: Instagram

दरअसल, माधुरी दीक्षित अपनी स्किन और बालों का ख्याल रखने के लिए होममेड ह्यूमेक्टेंट्स का यूज करती हैं.

Pic Credit: Instagram

माधुरी ने अपने  YouTube चैनल पर अपने ग्लोइंग स्किन और चमकदार बालों का सीक्रेट बताया था.

Pic Credit: Instagram

तो आइए जानते हैं माधुरी अपनी स्किन और बालों का कैसे ख्याल रखती हैं. आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

Pic Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित अपने फेस पर बेसन, शहद और नींबू का फेस पैक लगाती हैं. अगर किसी की स्किन ड्राय है तो वह उसमें दूध या दही मिला सकता है.

Pic Credit: Instagram

बेसन, शहद और नींबू का फेस पैक

माधुरी आधा कप दूध में एक चम्मच खीरे का रस मिलाती हैं और उसे अपने चेहरे पर लगाती हैं. इससे स्किन एक ही बार में साफ, टोन और फ्रेश हो जाती है.

Pic Credit: Instagram

खीरा और दूध क्लींजर

माधुरी बालों को टूटने से बचाने के लिए नारियल के तेल में करी पत्ता, मेथी के बीज और प्याज का रस मिलाकर लगाती हैं. रात में लगाकर सोती हैं और दिन में धो लेती हैं.

Pic Credit: Instagram

नारियल और करी पक्ते का तेल

माधुरी बालों को ड्राय होने से बचाने के लिए 1 पका हुआ केला और 2 बड़े चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर बाल में लगाती हैं और 30-40 मिनट बाद धो लेती हैं. 

Pic Credit: Instagram

केला और दही का हेयर मास्क

माधुरी को फेस पर अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट लगाने से नुकसान होता है इसलिए वह घर में ही नेचुरल गुलाब जल बनाती हैं और उसे टोनर के रूप में यूज करती हैं.

Pic Credit: Instagram

घर का बना गुलाब जल टोनर