वेस्टर्न लुक में भी माधुरी लगती हैं कमाल

By: Pooja Saha Pic Credit: madhuridixitnene instagram 31st August 2021

माधुरी दीक्षित की आदाएं आज भी सभी को उनका दीवाना बना देती हैं!

माधुरी पर इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक...हर आउटफिट बहुत जंचता है.

माधुरी वेस्टर्न ड्रेसेज में भी काफी ग्लैमरस दिखती हैं. 

माधुरी का कॉन्फिडेंस लेवल काबिले तारीफ है.

हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं माधुरी.

माधुरी ने अब तक 70 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में की हैं.

1984 में अबोध मूवी से माधुरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसके बाद माधुरी ने हम आपके है कौन, तेज़ाब, दिल तो पागल है...जैसी कई हिट फिल्में कीं.

माधुरी ने 2014 से यूनिसेफ के साथ बच्चों के अधिकारों की वकालत और बाल श्रम को रोकने के लिए भी काम किया.

माधुरी ने अब तक कई फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते हैं.

1999 से माधुरी की शादी श्रीराम नेने से हुई जिनसे उनके दो बच्चे हैं.

माधुरी का एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट देखते ही बनता है.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...