नेहा पच्चीसिया डीएसपी बनने से पहले एयर होस्टेस थीं और कई मल्टीनेशनल कंपनीज में जॉब कर चुकी थीं.
2016 में MPPSC में 20 वीं रैंक पाने वाली नेहा पच्चीसिया फिटनेस फ्रीक हैं.
DSP नेहा ड्यूटी के बाद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जिम जाती हैं.
DSP नेहा रोजाना कम से कम 1 से डेढ़ घंटा वर्कआउट करती हैं.
DSP नेहा के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, फंक्शनल ट्रेनिंग, HIIT, बॉडी वेट ट्रेनिंग शामिल होती है.
DSP नेहा वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद करती हैं क्योंकि उससे मसल्स टोन होते हैं.
डेली रूटीन में स्ट्रेचिंग और योग भी शामिल होते हैं.
DSP नेहा हाई इंटेंसिंटी इंटरवल ट्रेनिंग भी करती हैं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.
DSP नेहा डांस क्लास भी अटेंड करती हैं जो काफी अच्छी कैलोरी बर्निंग एक्सरसाइज होती है.