17 January 2023 By: Mradul Singh rajpoot

महिला DSP जो हैं फिटनेस फ्रीक, वेट ट्रेनिंग-योग से यूं रहती हैं फिट

नेहा पच्चीसिया (Neha Pachisia) मध्य प्रदेश के भोपाल में डीएसपी हैं.

(Credit: Aajtak.in)
(Credit: Aajtak.in)

नेहा पच्चीसिया डीएसपी बनने से पहले एयर होस्टेस थीं और कई मल्टीनेशनल कंपनीज में जॉब कर चुकी थीं.

(Credit: Aajtak.in)

2016 में MPPSC में 20 वीं रैंक पाने वाली नेहा पच्चीसिया फिटनेस फ्रीक हैं.

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा ड्यूटी के बाद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जिम जाती हैं.

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा रोजाना कम से कम 1 से डेढ़ घंटा वर्कआउट करती हैं.

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा के वर्कआउट रूटीन में कार्डियो, फंक्शनल ट्रेनिंग, HIIT, बॉडी वेट ट्रेनिंग शामिल होती है.

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद करती हैं क्योंकि उससे मसल्स टोन होते हैं.

(Credit: Aajtak.in)

डेली रूटीन में स्ट्रेचिंग और योग भी शामिल होते हैं. 

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा हाई इंटेंसिंटी इंटरवल ट्रेनिंग भी करती हैं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.

(Credit: Aajtak.in)

DSP नेहा डांस क्लास भी अटेंड करती हैं जो काफी अच्छी कैलोरी बर्निंग एक्सरसाइज होती है.