7 फीट लंबाई, भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला...महाकुंभ पहुंचे 'मस्कुलर बाबा', जानें कौन हैं ये

18 jan 2025

Credit: Instagram/kevinbubriski

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ मेला इस समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा है.

Credit: Instagram

इस विशाल आध्यात्मिक समागम में भारत और विदेश से तीर्थयात्री और साधु (संत) संगम के तट पर एकत्रित हुए हैं.

Credit: Instagram

​​इस साल अपने शिविर लगाने वाले कई संतों में एक संत दिखाई दे रहे हैं जिनकी कद-काफी काफी विशाल है. 

Credit: Instagram

इन संत का नाम आत्म प्रेम गिरी महाराज है जो अपनी शारीरिक बनावट के लिए सबसे अलग दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram

वह अभी महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज में हैं, जहां उन्होंने अपने मसल्स वाले शरीर और चेहरे की चमक  सुगठित काया और चेहरे की आकर्षक चमक से ध्यान आकर्षित किया है

Credit: Instagram

भगवा वस्त्र पहने और गले में रुद्राक्ष की माला पहने 7 फुट लंबे इस संत के कंधे पर एक बैग भी लटका हुआ रहता है.

Credit: Instagram

पायलट बाबा के पूर्व शिष्य और जूना अखाड़ा के सदस्य आत्म प्रेम गिरि बाबा ने हिंदू धर्म के बारे में अधिक जानने के लिए लगभग तीस साल पहले अपना शिक्षण करियर छोड़ दिया था और बाद में इसे अपने जीवन का तरीका बना लिया.

Credit: Instagram

कदकाठी के कारण लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'मस्कुलर बाबा' नाम दिया है.

Credit: Instagram