जया किशोरी फेमस मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं. वह लोगों को वीडियोज और सेशंस के माध्यम से मोटिवेट भी करती हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात करती हैं.
Credit: Instagram
एस्ट्रोलॉजी पर बात करते हुए जया किशोरी ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं एस्ट्रोलॉजी में बिल्कुल मानती हूं क्योंकि यह हमारा ही शास्त्र है.'
Credit: Instagram
इसके बाद अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए जया किशोरी ने कहा, 'आप यकीन नहीं करेंगे, मैंने भजन पूरी तरह करना शुरू किया ही था, उस समय हम किसी के घर कीर्तिन के लिए गए थे.'
Credit: Instagram
'तो वहां वृंदावन के एक बहुत बड़े महाराज जी आए थे. पापा को और मुझे उनका नाम तक नहीं पता था.'
Credit: Instagram
'हम भी दर्शन करने ही गए थे वहां लेकिन जब हमने वहां भजन गाए तो उन्होंने बोला कि आपको मिलना हो तो बता दो.'
Credit: Instagram
'दर्शन के बाद पापा और मैंने उनके चरण छुए. हम बैठे रहे तो वो मुझे देखते रहे.'
Credit: Instagram
'उन्होंने मुझे देखकर कहा, ये लड़की कथा करेगी. मुझे उस समय पता तक नहीं था कि कथा क्या होती है. हम लोग वहां से चले गए.'
Credit: Instagram
'फिर जब मैंने पहली बार कथा की, तब उन्हीं से पूछकर की थी. पापा ने उनका पता निकाला और वहां गए थे.'
Credit: Instagram
'फिर पापा ने उनसे पूछा कि कैसे होती है, मर्यादाएं कैसे होती हैं क्या नहीं होतीं. उन्होंने सिर्फ 2 मिनट देखकर मेरे बारे में बात बता दी थी जो सच साबित हुई.'
Credit: Instagram