2 Apr 2025
Credit: Aajtak
अक्सर लोगों के बहाने होते हैं कि उन्हें डाइट और वर्कआउट करने के लिए समय नहीं मिलता. लेकिन एक बॉडीबिल्डर ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की दम पर एक मुकाम हासिल किया है.
Credit: Aajtak
ये बॉडीबिल्डर हमाली (बोझा ढोने का काम) करते हैं और वे अमरावती जिले के वरुडा गांव के रहने वाले हैं.
Credit: Aajtak
इन बॉडीबिल्डर का नाम रोशन भजनकर है जिन्होंने घर के खाने और अपने मेहनत से इतनी अच्छी बॉडी बनाई है. रोशन को बॉडीबिल्डिंग में कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
Credit: Aajtak
रोशन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर हमाली करते हैं और सीमेंट, अनाज और उर्वरकों की बोरियां की बोरियां लोड-अनलोड करते हैं.
Credit: Aajtak
रोशन की डाइट की बात करें तो वह सुबह सबसे पहले 6 एग व्हाइट और 150 ग्राम ओट्स खाते हैं. इसके बाद लंच में 150 ग्राम चिकन, 250 ग्राम राइस और सलाद खाते हैं.
Credit: Aajtak
शाम को वर्कआउट से पहले 8 एग व्हाइट और 2 केला या ब्राउन ब्रेड खाते हैं. इसके बाद व्हे प्रोटीन शेक लेते हैं. रात में लंच को रिपीट करते हैं.
Credit: Aajtak
रोशन ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मेरे परिवार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर है. मां, भाई, पत्नी और 2 बेटियों के लिए मैं मेहनत करता हूं. मेरी आमदनी का बड़ा हिस्सा खान-पान और प्रोटीन पर खर्च होता है, ताकि मैं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकूं.'
Credit: Aajtak