By: Aajtak.in

47 साल के साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ऐसे रहते हैं फिट, लेते हैं यह खास डाइट

साउथ मूवीज के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की हर फिल्म हिट होती है.

(Credit: Instagram)

सुपरस्टार हैं महेश बाबू

महेश बाबू 47 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल है. उन पर हर तरह की ड्रेस काफी जंचती है.

(Credit: Instagram)

47 साल है उम्र

इस उम्र में भी महेश बाबू कैसे इतने फिट रहते हैं? यह भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

महेश बाबू रोजाना वर्कआउट करते हैं और एक दिन भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ते.

(Credit: Instagram)

महेश बाबू रोजाना आधे से एक घंटे तक वर्कआउट करते हैं जिससे मसल्स टोन होते हैं.

(Credit: Instagram)


महेश बाबू लीन मसल्स मास को बढ़ाने और मेंटेन करने पर फोकस करते हैं. वहीं इससे स्ट्रेंथ और फ्लेग्जिबिलिटी भी बढ़ती है.

(Credit: Instagram)

महेश बाबू के वर्कआउट रूटीन में स्ट्रेचिंग भी शामिल होती है. 

(Credit: Instagram)

महेश बाबू बैलेंस डाइट लेते हैं जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट वाली चीजें होती हैं.

(Credit: Instagram)


महेश बाबू ब्रेकफास्ट में ओट्स, अंडे, फल और नट्स खाते हैं.

(Credit: Instagram)

लंच में महेश बाबू चिकन या मछली लेते हैं. कार्ब के रूप में वह ब्राउन राइस या क्विनोआ लेते हैं.

(Credit: Instagram)

डिनर में महेश बाबू ब्राउन और होल व्हीट ब्रेड के साथ अंडे या चिकन लेते हैं.

(Credit: Instagram)

महेश बाबू दिन में 6 मील लेते हैं और वर्कआउट के बाद व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट भी लेते हैं.

(Credit: Instagram)

महेश बाबू रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद जरूर लेते हैं.

(Credit: Instagram)