पाकिस्तानी सीरियल हमसफर से मशहूर हुईं माहिरा खान भारत में भी काफी पॉपुलर हैं.
फैशन आइकॉन माहिरा खान देसी लुक्स में और हसीन नजर आती हैं.
क्रॉप टॉप के साथ साड़ी में माहिरा काफी सिंपल और स्टाइलिश लग रही हैं.
इस डबल शेड सिल्क साड़ी में माहिरा काफी क्लासी दिख रही हैं.
रेड स्लीवलेस सूट में माहिरा की इस दिलकश अदा पर कोई भी फिदा हो जाए.
माहिरा अपने फैशन सेंस से लोगों को काफी इंस्पायर करती हैं.
फ्लोरल प्रिंट साड़ी को जैकेट के साथ कैरी कर माहिरा ने इसे फ्यूजन टच दिया है.
इस व्हाइट कलर के सूट में माहिरा का ट्रेडिशनल लुक काफी एलिगेंट है.
एक्ट्रेस ने यहां पिंक कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी है. माहिरा का ये लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं.
माहिरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.