29 June, 2022

बॉयफ्रेंड के साथ पेरिस घूम रहीं मलाइका, शेयर की तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा आजकल अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पेरिस टूर पर हैं. 

यहीं पर अर्जुन ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. दोनों वेकेशन की खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

इन तस्वीरों से पता चलता है कि मलाइका और अर्जुन अपने वेकेशन को कितना एंजॉय कर रहे हैं.

दोनों एफिल टावर के नीचे एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं.

ब्लू जंपर और ब्लैक गॉगल्स में अर्जुन यहां काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस जंपर को मलाइका ने भी पहना था. 

इस वीडियो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, 'ये दिन में मेरा..रात में उसका..#jumpersharingiscaring. 

व्हाइट क्रॉप टॉप, ट्रैक पैंट और टील ब्लेजर में मलाइका का ये लुक काफी ग्लैमरस है. 

यहां अर्जुन बड़े प्यार से अपनी गर्लफ्रेंड को फ्रेंच फ्राइज खिला रहे हैं.

सेम कलर के आउटफिट में मलाइका और अर्जुन काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.

वेकेशन में भी दोनों फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं. मलाइका और अर्जुन लोगों को परफेक्ट कपल का गोल देते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...