49 की उम्र में भी मलाइका के चेहरे की दमक और फिटनेस देख हर कोई हैरान रह जाता है.
Pic Credit: Instaमलाइका की परफेक्ट बॉडी और टोन्ड फिगर कई लोगों को आकर्षित करता है.
Pic Credit: Instaमलाइका रोजाना योग जरूर करती हैं. अगर मलाइका जैसी टोन्ड बॉडी चाहिए तो कुछ योगासनों को डेली रूटीन में शामिल करना होगा.
Pic Credit: Instaएक्ट्रेस अक्सर अपने योग और वर्कआउट सेशंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Pic Credit: Instaकुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर टोन्ड बॉडी के लिए तीन आसन बताए थे.
Pic Credit: Instaइन तीन आसनों में वृक्षासन, नौकासन और उत्कटासन शामिल है.
Pic Credit: Instaवक्षासन के फायदे बताते हुए मलाइका ने लिखा, "वृक्षासन दिमाग और शरीर में बैलेंस बनाता है."
Pic Credit: Instaनौकासन के फायदे बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "यह आसन पेट के आसपास जमी चर्बी को घटाने में कारगर है."
Pic Credit: Instaउत्कटासन पैर, पीठ और कमर में मजबूती और लचीलापन लाकर टोन्ड बॉडी बनाने में सहायक है.
Pic Credit: Insta