9 Jan, 2023 By: Pragya Kashyap

मलाइका की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं उनकी घनी जुल्फें, ऐसे रखती हैं उनका ख्याल

वो कई मौकों पर अपने बालों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट भी करती दिखती हैं.

PC: Instagram

मलाइका ने एक बार अपने फैन्स को अपने घने और सुंदर बालों का सीक्रेट बताया था. 

PC: Instagram

मलाइका ने बताया था कि प्याज उनके बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है.

PC: Instagram

यह नए बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है.

PC: Instagram

मलाइका ने प्याज के रस को लगाने का तरीका भी बताया था.

PC: Instagram

मलाइका के अनुसार प्याज को कद्दूकस कर उसके रस को सीधे बालों में लगाया जा सकता है.

PC: Instagram

इसे लगाने के कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.

PC: Instagram

इसके अलावा मलाइका अपने बालों के लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट भी लेती हैं.

PC: Instagram

मलाइका का कहना है कि बालों और स्किन की सुंदरता के लिए डाइट का अहम रोल होता है.

PC: Instagram