वो कई मौकों पर अपने बालों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट भी करती दिखती हैं.
PC: Instagramमलाइका ने एक बार अपने फैन्स को अपने घने और सुंदर बालों का सीक्रेट बताया था.
PC: Instagramमलाइका ने बताया था कि प्याज उनके बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है.
PC: Instagramयह नए बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है.
PC: Instagramमलाइका ने प्याज के रस को लगाने का तरीका भी बताया था.
PC: Instagramमलाइका के अनुसार प्याज को कद्दूकस कर उसके रस को सीधे बालों में लगाया जा सकता है.
PC: Instagramइसे लगाने के कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.
PC: Instagramइसके अलावा मलाइका अपने बालों के लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट भी लेती हैं.
PC: Instagramमलाइका का कहना है कि बालों और स्किन की सुंदरता के लिए डाइट का अहम रोल होता है.
PC: Instagram