सोशल मीडिया पर आजकल एक नया सॉन्ग 'मनी डोंट जिगल जिगल' काफी ट्रेंड में है.
मलाइका अरोड़ा ने भी अब इस वायरल गाने पर शानदार मूव्स दिखाए हैं.
मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शिमरी फ्रिंज टॉप और स्कर्ट में डांस करती मलाइका बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, 'ये क्यूट लगा, इसे शूट किया, इसे डिलीट नहीं करूंगी.'
मलाइका के इस पोस्ट पर उनके फैंस और फॉलोअर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
कोई उन्हें फायर बता रहा है तो कोई मलाइका को बार्बी डॉल कह रहा है.
इससे पहले दिशा पाटनी ने भी इस ट्रेंडिग रील्स पर क्यूट वीडियो बनाया था.
इस गाने पर डांस करती माधुरी दीक्षित का ये रील भी काफी वायरल हुआ था.