20th December 2021 By: Pragya Kashyap

49 साल में 20 जैसा दिखने के लिए ये काम करती हैं मलाइका, जान लें उनका सीक्रेट

By: Pragya Kashyap

ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और परफेक्ट फिगर के लिए मशहूर हैं.

PC: Instagram

49 की उम्र में भी उन्होंने अपने लुक्स और फिगर को खूब मेंटेन किया हुआ है. 

PC: Instagram

उनकी फिटनेस और फिगर को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 

PC: Instagram

अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए मलाइका खूब एक्सरसाइज करती हैं. 

PC: Instagram

मलाइका के फिटनेस रूटीन में स्विमिंग, एरोबिक्स और पिलाटे शामिल है.

PC: Instagram

फिट रहने के लिए मलाइका योग और मेडिटेशन भी करती हैं.

PC: Instagram

एक्सरसाइज के अलावा वो अपनी डाइट का भी ख्याल रखती हैं.

PC: Instagram

मलाइका की सुबह की शुरुआत गर्म पानी, नींबू और शहद के साथ होती है.

PC: Instagram

ये एक डिटॉक्स ड्रिंक है जो वजन कम करने में मदद करती है.

PC: Instagram

मलाइका ढेर सारा पानी पीती हैं और हेल्दी डाइट लेती हैं.

PC: Instagram

मलाइका ने कई बार कहा है कि वो शाम सात बजे के बाद कुछ नहीं खाती हैं.

PC: Instagram

मलाइका की फिटनेस के करोड़ों लोग कायल हैं.

PC: Instagram