'ABC' जूस से मलाइका करती हैं अपने दिन की शुरुआत, इसलिए 49 में लगती हैं 29 की
मलाइका अरोड़ा की टोन्ड बॉडी और खूबसूरती का कौन कायल नहीं है. फिटनेस के मामले में 49 साल की मलाइका युवाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं.
PC: Instagram
फिटनेस के लिए मलाइका अपना खूब मेहनत करती हैं और डाइट से लेकर वर्कआउट पर खास ध्यान देती हैं.
PC: Instagram
मलाइका अक्सर अपने फैन्स को अपनी डाइट और वर्कआउट रूटीन की जानकारी देती रहती हैं.
PC: Instagram
हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फिटनेस सीक्रेट का खुलासा किया.
PC: Instagram
मलाइका ने बताया कि वो फिट और ग्लोइंग दिखने के लिए एक खास जूस पीती हैं जिसे उन्होंने ABC जूस नाम दिया है.
PC: Instagram
यह जूस सेब, चुकंदर और गाजर को मिलाकर बना है और ये तीनों चीजें इसे और ज्यादा हेल्दी बनाती हैं.
PC: Instagram
मलाइका ने बताया कि वो इस जूस को अपग्रेड करने के लिए इसमें अदरक भी मिलाती हैं.
PC: Instagram
यह जूस वजन घटाने के साथ ही शरीर को डिटॉक्स करता है और स्किन में निखार लाता है.
PC: Instagram
यह जूस कई विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर समेत ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
PC: Instagram
ये भी देखें
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट
सुबह खाली पेट खाने चाहिए ये सप्लीमेंट्स, तभी मिल पाता है फायदा
संतरे के अलावा इन 4 फलों से भर भरकर मिलता है विटामिन सी