पुरुषों की ये पांच गलतियां बढ़ा सकती हैं हेयर फॉल

by- Shoaib Rana

गंजेपन की वजह से तनाव में रहते हैं पुरुष, बालों के झड़ने से हो जाते हैं चिंतित

बाल झड़ने के पीछे हैं कई आम कारण, अनुवांशिक नहीं तो इस हालत के जिम्मेदार आप खुद 

सबसे पहले और सबसे जरूरी है बालों की ऑयलिंग, तेल नहीं लगाने से झड़ने लगते हैं बाल, आता है गंजापन 

अगर शैंपू का इस्तेमाल काफी मात्रा में करते हैं और रोज करते हैं तो रुक जाइए, यही हो सकता है बालों के झड़ने का कारण

शैंपू के अलावा बाजार में मौजूद कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स भी बालों के लिए काफी खराब

अगर आप जंक फूड के हैं शौकीन तो ये भी हो सकता है बालों के झड़ने का कारण

कई विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) भी हो सकता है बालों के झड़ने का कारण

धूम्रपान और तंबाकू के शौकीन हैं तो यह भी हो सकती है बालों के झड़ने के पीछे की वजह