पुरुष को हुआ ब्रेस्ट कैंसर...सोचता था यह बीमारी सिर्फ महिलाओं की, आप रखें ये सावधानी

19 October 2023

Credit: Instagram

कैंसर जानलेवा बीमारी है और इसकी अवेयरनेस के लिए कई प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं ताकि लोग इसके लक्षणों को समझकर तुरंत इलाज कराएं.

जानलेवा बीमारी

Credit: Instagram

लेकिन लक्षण को इग्नोर करना एक शख्स को भारी पड़ा और उसे ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत हो गई. ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में काफी कम होता है लेकिन यह पुरुषों को भी हो सकता है. 

अनदेखा करना पड़ा भारी

Credit: Instagram

फ़्लोरिडा के रहने वाले 43 साल के जैक यारब्रॉ (zac yarbrough) को अपने सीने में गांठ दिखाई दी थी, जिसे उन्होंने यह समझकर इग्नोर कर दिया कि पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता.

Credit: Instagram

कुछ महीनों बाद जब गांठ का आकार गोल्फ की बॉल के बराबर हो गया तो उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई.  

Credit: Instagram

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर काफी दुर्लभ है लेकिन डॉक्टर्स ने कन्फर्म किया कि जैक को ब्रेस्ट कैंसर है और उसे तुरंत इलाज कराना होगा.  

Credit: Instagram

कैंसर जैक के लिम्फ नोड्स और फेफड़ों तक फैल गया था. उनकी रेडियल मास्टेक्टॉमी की गई, जिसमें उसके सीने, एरिओला, मसल्स और लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया है.

Credit: Instagram

जैक आज भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं और हर तीन सप्ताह में कीमोथैरेपी लेने जाते हैं. जैक की 12 कीमोथैरेपी और 36 रेडिएशन थैरेपी हो चुकी हैं.

Credit: Instagram

JAMA ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित 2019 के एक अध्ययन में पाया गया कि स्तन कैंसर वाले पुरुषों में महिलाओं की तुलना में मृत्यु दर अधिक है.

Credit: Instagram

जहां महिलाओं की जीवित रहने की दर 86.4 प्रतिशत है, वहीं पुरुषों की पांच साल के बाद जीवित रहने की संभावना केवल 77.6 प्रतिशत है.

Credit: Instagram

सीने में दर्द रहित गांठ, स्किन में गड्डे दिखाई देना, सीने पर परतदार या पपड़ीदार त्वचा, छाती या बगल में दर्द आदि पुरुष स्तन कैंसर के लक्षण हैं. इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Credit: Pixabay

पुरुष स्तन कैंसर के लक्षण

सीने की अनियंत्रित कोशिका वृद्धि पुरुष स्तन कैंसर का कारण बनती है.  ट्यूमर तब बनते हैं जब स्वस्थ कोशिकाएं कैंसर कोशिकाओं में बदल जाती हैं.

Credit: Pixabay

पुरुष स्तन कैंसर के कारण 

फैमिली हिस्ट्री, जीन, हाई एस्ट्रोजन लेवल, एस्ट्रोजन युक्त दवाएं, टेस्टिकल्स संबंधित सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी पुरुष स्तन कैंसर का कारण हो सकते हैं.

Credit: Pixabay

फैमिली हिस्ट्री, जीन, हाई एस्ट्रोजन लेवल, एस्ट्रोजन युक्त दवाएं, टेस्टिकल्स संबंधित सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी पुरुष स्तन कैंसर का कारण हो सकते हैं.

Credit: Pixabay

पुरुष स्तन कैंसर का इलाज