इस सेलिब्रिटी ने अनोखे तरीके से दिया बेटी को जन्म, शेयर किया डिलीवरी का VIDEO

Credit: Instagram

फेमस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर मालविका सितलानी ने 10 मई 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया.  कुछ दिन पहले ही, माल्विका ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म का एक वीडियो शेयर किया है. 

मालविका सितलानी

Credit: Instagram

इस वीडियो का टीजर रिलीज होने पर लोगों ने मालविका को काफी ज्यादा ट्रोल किया, लेकिन इसके बावजूद भी मालविका ने बेटी के जन्म का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वॉटर बर्थ वीडियो

Credit: Instagram

माल्विका ने 13 जुलाई 2023 को अपने यूट्यूब चैनल पर बेटी के जन्म का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो की शुरूआत में मालविका वॉटर बर्थ के लिए तैयार होते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मालविका काफी ज्यादा लेबर पेन में नजर आ रही हैं, जो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. 

Credit: Instagram

वॉटर बर्थ के दौरान गर्म पानी के अंदर बैठकर बच्चे को पैदा किया जाता है.इस दौरान प्रेग्नेंट महिला सिर्फ लेबर के दौरान पानी में रह सकती है और बच्चे को पानी के बाहर निकलकर पैदा कर सकती है या लेबर और डिलीवरी दोनों को ही पानी के अंदर कर सकती हैं.

Credit: Getty Images

क्या होता है वॉटर बर्थ?

अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, लेबर पेन की पहली स्टेज में जब आप गर्म पानी के भरे हुए टब के अंदर बैठती हैं तो इससे दर्द कम होता है, लेबर का समय कम हो जाता है और एनेस्थीसिया की जरूरत नहीं पड़ती.

Credit: Getty Images

वॉटर बर्थ के फायदे

लेबर के दूसरे हिस्से में चीजें पूरी तरह से बदल जाती हैं. इस दौरान महिला की गर्भाशय ग्रीवा काफी चौड़ी हो जाती है. इस स्टेज में महिला तब तक जोर लगाती है  जब तक बच्चा पैदा ना हो जाए. कई डॉक्टर्स का कहना है कि इस स्टेज में वॉटर बर्थ कितना सुरक्षित है इस बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Credit: Getty Images

लेबर की दूसरी स्टेज

 मां और बच्चे को हो सकता है इंफेक्शन, बच्चे का बॉडी टेंप्रेचर बहुत ज्यादा हाई या लो हो सकता है,  बच्चा पानी में सांस ले सकता है. इससे पानी उसके शरीर के अंदर जा सकता है, बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होना, बच्चे के बाहर आने से पहले ही गर्भनाल टूट सकती है

Credit: Getty Images

वॉटर बर्थ के खतरे

मां की उम्र 17 साल से कम और 35 से ज्यादा होना, महिला को डायबिटीज या हाइपरटेंशन होना, जुड़वां या उससे ज्यादा बच्चे पैदा होना, बच्चे की प्रीमैच्योर डिलीवरी, बच्चे का वजन सामान्य से ज्यादा होना, महिला को किसी भी तरह का इंफेक्शन होना.

Credit: Getty Images

कब ना कराएं

जरूरी है कि वॉटर बर्थ के दौरान आपकी मदद के लिए जो भी नर्स हो उसके पास इसे लेकर पूरी जानकारी हो और इससे जुड़ी सभी चीजें हों, पानी का तापमान 97 से 100 F के बीच में होना चाहिए, इंफेक्शन कंट्रोल करने की सभी चीजें मौके पर मैजूद हों, जिस टब में आप डिलीवरी करने वाली हैं वह अच्छी तरह से साफ हो.

Credit: Getty Images

इन बातों का रखें ध्यान